अमृतपुर समृद्धि न्यूज-अन्ना गौवंशों से मुक्त हुई तहसील प्रशासन ने ली राहत की सांस-पिछले सोमवार को किसानो द्वारा अन्ना गोवंश अमृतपुर तहसील मे हांक देने से तहसील परिसर गौवंशों से खचाखच भरा चल रहा था तहसील परिसर को गौवंशों से मुक्त कराने को लेकर पूरा जिला प्रशासन रात दिन एक किए हुए था एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति सीडीओ एम अरूनमोली पूरी मुस्तैदी के साथ अमृतपुर तहसील मे जमे रहे तथा अन्ना गोवंशों से तहसील परिसर मुक्त कराने के लिए मातहतों को निर्देशित करते रहे अन्ना गोवांशों से तहसील परिसर मुक्त कराने के साथ साथ जिले के बार्डर पर पैनी नजर रखी गई आज सूचना मिली की अल्लाहगंज शाहजहांपुर की तरफ से कुछ किसान गोवंशो को राजेपुर थाना क्षेत्र मे खदेड़ रहे हैं एसडीएम पदम सिंह ने एसओ राजेपुर के साथ पहुंचकर किसानो को दौड़ाया जिले मे सरह अमृतपुर सहित कई गौशालाओं को पुनः संचालित करने की तैयारी चल रही है जिससे गौवंशों की समस्या से निजात मिल सके सीडीओ ने अमृतपुर मे निर्माणाधीन गौशाला पहुंचकर निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए सीडीओ ने बताया 1100 गौवंशों को जिले की विभिन्न गौशालाओं मे पहुंचाया गया है उन्होंने कहा कोई भी किसान गौवंशों को सरकारी बिल्डिंग मे बंद नहीं करेगा ऐसा करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी यदि कोई समस्या है तो संबंधित अधिकारी से शिकायत करें हजारों की संख्या मे गौवंशों को गौशाला भेजने मे जिला प्रशासन को सर्दी के मौसम पसीना बहाना पड़ा आज सीडीओ एम अरूनमोली के नेतृत्व मे चल रहे मिशन तहसील परिसर गौवंश मुक्त कार्यक्रम का समापन हुआ जिलाधिकारी संजय सिंह पल पल के हालातों की खबर लेते रहे तहसील परिसर गौवंशों से मुक्त होने की खुशी अधिकारियों के चेहरे से साफ देखी जा सकती थी पिछले पांच दिनों से चल रही समस्या के तहत तहसील परिसर मे मौजूद सभी अन्ना गौवंशों को गौशाला भेजकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली वहीं क्षेत्र से इतनी बड़ी संख्या मे अन्ना गौवंश गौशाला चले जाने से क्षेत्रीय किसान भी राहत महसूस कर रहा है