भाई ने हत्या कर शव लटकाये जाने का लगाया आरोप
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। दरवाजे की चौखट के कुंडे में फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ने हत्या कर शव लटकाये जाने का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।जानकारी के अनुसार कस्बा के गांधीनगर निवासी ३८ वर्षीय प्रमोद कठेरिया ने सोमवार को घर में चौखट की कुंडी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने प्रमोद का शव लटका देख सूचना पुलिस को दी। मृतक की पत्नी अपने पुत्र अंकुल 10 वर्ष, पुत्री खुशी 7 वर्ष के साथ अपने मायके फर्रुखाबाद के रामलीला ग्राउण्ड में है। मृतक ने अपने घर के जिस कमरे में फांसी लगायी है उसके दो दरबाजे है। दोनों की अन्दर से कुंडी लगी थी। छत का जीना खुला था। मृतक के पैर जमीन पर छू रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं मृतक के दिव्यांग भाई देवराज उर्फ राजीव ने भाई की हत्या कर लटकाये जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की पत्नी व ससुरालियों से अनबल चल रही है।