पीलीभीत में शनिवार की रात प्रेम प्रसंग में एक युवक लड़की को भगा कर ले गया, इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि इस बवाल में पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के भाई की हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप था कि शिकायत के बाद भी पुलिस समय से मौके पर नहीं पहुंची और पुलिस की लापरवाही की वजह से आरोपियों के हौसले बढ़ गए और उन्होंने घर में घुसकर हमला कर दिया। जिससे एक वृद्ध की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। इस पूरी घटना के बाद अब एक दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गांव में भीड़ के बीच खड़ा होकर कह रहा है कि जो होना था, वह हो गया। यह दोष मेरा है कि मुझे मौके पर आना चाहिए था लेकिन मैं नहीं आ पाया। आपलोग मुझे माफ कर दो, मैं देर से आया, मेरी गलती है। आप लोग चाहो तो मुझे मार लो। हत्यारोपी सुबह से झगड़ा करने पर आमादा थे। विधायक के परिवार वाले लगातार थाने जा रहे थे लेकिन पुलिस मौके पर नहीं आई। इस लापरवाही के चलते देर शाम आरोपियों ने विधायक के चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल मामले में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है और मुख्य आरोपी सहित दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। परिजनों ने बताया गया है कि सुबह शिकायत करने थाने पहुंचने पर दरोगा ने कहा ऐसे तो लड़ाई होती रहती है।