समृद्धि न्यूज| तुर्की और सीरिया में आज 12 घंटे के भीतर भूकंप का दूसरा महाझटका महसूस किया गया. भारतीय समयानुसार शाम लगभग चार बजे भूकंप के दूसरे झटके ने दहशत फैला दी रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.5 रही. इस भूकंप का केंद्र एल्बिस्तान रहा. तुर्की और सीरिया में अब तक 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है|तुर्की और सीरिया सोमवार को भूकंप के झटकों से दहल गए हैं. भूकंप से इन दोनों देशों में अब तक 1500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि घायलों का आंकड़ा 5,380 से अधिक है. भूकंप से 2818 इमारतें जमींदोज हो गईं. मलबे के भीतर से अब तक 2470 लोगों को बचाया गया है. लेकिन अभी भी हजारों लोग मलबे में फंसे हुए है बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत अभियान जारी है. भूकंप के लगभग 12 घंटे बाद शाम को तुर्की में भूकंप के एक और झटके से लोग दहल गए. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोगन ने भूकंप के मद्देनजर आपात बैठ… बैठक की, जिसमें भूकंप पीड़ितों के लिए हरसंभव मदद की पेशकश की है.र्की में भूकंप का पहला झटका सोमवार सुबह करीब सवा चार बजे आया. भूकंप का केंद्र गजियांटेप इलाके में था, जो सीरिया बॉर्डर से सिर्फ 90 किलोमीटर दूर है.सीरिया में भी भूकंप ने भारी तबाही मचाई. सीरिया के कई शहरों में भूकंप ने तबाही मचाई….
भूकंप में तुर्की का अस्पताल ढहा:इस भीषण भूकंप में तुर्की का एक अस्पताल ताश के पत्तों की तरह ढह गया, जिसमें नवजात सहित कई लोगों को बचाया गया. तुर्की के एक शहर अडाना में एक शख्स ने बताया कि उनके घर के पास की इमारत एक झटके में जमींदोज हो गई.