लखनऊ:मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान,आज यूपी के कई जिलों में हो सकती है बारिश,जिले में तेज हवा और बारिश की संभावना, पश्चिमी यूपी,बुंदेलखंड के इलाकों में बारिश की संभावना,लखनऊ में भी तेज हवा के साथ बारिश की संभावना, मार्च की शुरुआती माह में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में नमी बरकरार रही और पारे में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई जिसके कारण मार्च के 3 सप्ताह तक उत्तर प्रदेश में सुबह-शाम ठंड का मौसम बना रहा. वहीं, मार्च के अंतिम सप्ताह से अचानक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश भी हुई लेकिन यह बारिश भी गर्मी से निजात नहीं दिला सकी. वहीं, पूर्व उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर बिल्कुल नहीं पड़ा जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादा गर्मी पड़ रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 3 अप्रैल को एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो कि हिमालय पर्वत के क्षेत्र को प्रभावित करेगा. पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 0.3 मिलीमीटर के सापेक्ष 0.3 मिमी रिकॉर्ड की गई पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कहीं भी बारिश नहीं हुई वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 0.4 मिली मीटर के सापेक्ष 0.7 मिमी रिकॉर्ड की गई. पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 3 मिलीमीटर, बिजनौर में 4, जालौन में 0. 8, झांसी में 0.5, ललितपुर में 4, महोबा में 1.6, सहारनपुर में 2.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.