प्रयागराज जंक्शन के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

बुधवार को एक खाली मालगाड़ी प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या आठ से नैनी स्टेशन के लिए दोपहर 03.05 बजे रवाना हुई। स्टेशन मास्टर पावर केबिन ने 03.07 बजे सूचना दी कि प्वांट नंबर 282 और 283 के निकट गाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। 

प्रयागराज जंक्शन के निकट निरंजन पुल पर कानपुर से आ रही एक मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए। दोपहर 3.05 बजे हुए इस हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट पर रेल संचालन ठप हो गया। हादसे के दौरान वहां तेज आवाज भी आई। सूचना मिलने के बाद रेलवे के तमाम अफसर एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मालगाड़ी को वहां सबसे पहले दो हिस्सों में काटकर नैनी और प्रयागराज जंक्शन की ओर भेजा गया। इस दौरान प्रयागराज-वाराणसी रेल मार्ग, प्रयागराज-प्रयाग- फाफामऊ रेलमार्ग पर भी ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। घटना की सूचना तत्काल तकनीकी टीम व रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत बचाव का कार्य शुरू हुआ। शाम पौने चार बजे गैस किट से पटरी से उतरे वैगनों को काटकर अलग किया गया। एक हिस्से को नैनी एवं दूसरे हिस्से को प्रयागराज जंक्शन की ओर बढ़ाया गया।  रेलवे की टेक्निकल टीम के अथक प्रयास के बाद साढ़े छह बजे के बाद डाउन लाइन से कुछ ट्रेनों को पास किया गया। इसमें जोधपुर-हावड़ा और छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *