Headlines

अधर्म का नाश करने के लिए हिंदुओं को बनना पड़ेगा सामर्थ्यवान: मधुराम

आदर्श रामलीला परिषद ने अखाड़ा सन्यासी का किया स्वागत
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। आदर्श रामलीला परिषद नगला हूशा में सशस्त्र सन्यासी अखाड़ा के प्रमुख मधुराम शरण शिवा का जोरदार स्वागत किया गया। बीती रात्रि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष विपिन अवस्थी ने अपने गांव में आगमन पर मधुराम शरण का माल्यार्पण कर स्वागत किया। हिंदुत्व के लिए उनके समर्पण को नमन किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश की स्थिति बहुत ही बिगड़ती जा रही है, इसलिए आज के नौजवानों को हर तरह से तैयार करना पड़ेगा और भविष्य में आने वाली आपत्ति के समय डटकर मुकाबला करना होगा। अधर्म का नाश हो के नारे लगाये। विधर्मियों को खेत, मकान, दुकान, प्लॉट आदि देकर उनको बसाना भी नहीं है, देश और हिंदुत्व का कल्याण तभी होगा जब हम सब मिलकर अपने हिन्दू भाई की दुकान से सामान खरीदेंगे और उनका बहिष्कार करेंगे। आज हमारी मातृ शक्ति को भी इस कार्य में आगे आना होगा और अपने बच्चों को सशक्त और ताकतवर बनाने में व उनको आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करना होगा। उनको यह भी बताना है कि शस्त्र और शास्त्र दोनों को साथ लेकर आगे बढऩा है, हमें आधुनिक दिखावे से दूर रहकर के धरातल पर कार्य करने की आवश्यकता है, समाज में जो जातिवाद की बुराइयां हैं इनको हमें समाप्त करना होगा। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामप्रकाश अवस्थी एवं सुधीर अवस्थी ने मधुराम शरण शिवा को तलवार भेंट की। इस अवसर पर सुधीर अवस्थी, मनोज अवस्थी, नीरज अवस्थी, श्याम मोहन मिश्रा, शिवम अवस्थी, अजीत अवस्थी, सुमित अवस्थी, सचिन अवस्थी, किशन अवस्थी, आशीष अवस्थी, अंकित अवस्थी, प्रियांशु पाठक, आदित्य पाठक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *