फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आज आलू मंडी सातनपुर फर्रुखाबाद में आमद बढ़ी , फिर भी भाव नहीं गिरे ,, आमदनी लगभग 180 मोटर रही , भाव सामान्य गड्ड आलू 251 से 321 रुपए कुंतल , छट्टा आलू 381 से 551 रुपए कुंतल में ज्यादातर बिक्री हुई है , आज भी रैक के लिए खरीद हुई , लगातार तीसरी रैक आज लोड हो रही है जिससे आलू की दुर्दशा सुधरने की उम्मीद लग रही है ।