असम के डिबालोंग में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे ने बताया है कि ट्रेन डिरेल की वजह से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह दुर्घटना लुमडिंग डिवीजन के लुमडिंग-बदरपुर हिल सेक्शन में हुई है. ट्रेन सुबह अगरतला से मुंबई जाने के लिए रवाना हुई थी.अगरतला और मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली ट्रेन डिबालोंग स्टेशन से गुजरते समय पटरी से उतर गई। पटरी से उतरने के कारण की फिलहाल जांच चल रही है और अधिकारी अन्य सेवाओं में व्यवधान को कम करने के लिए प्रभावित पटरियों को साफ करने का काम कर रहे हैं। रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, ट्रेन में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उनकी आगे सहायता के लिए व्यवस्था की जा रही है।वहीं हादसे के बाद से रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे ने अधिक जानकारी या सहायता प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। कोई भी व्यक्ति 03674 263120 और 03674 263126 पर संपर्क कर हादसे से जुड़ी जानकारी या सहायता प्राप्त कर सकता है। वहीं रेल अधिकारी वैकल्पिक मार्गों और पुनर्निर्धारित सेवाओं पर अपडेट की जांच करने के लिए यात्रियों से भी संपर्क कर रहे हैं।