योगी सरकार ने एक बार फिर तबादलों का दौर शुरू कर दिया है। इस बार तीन अधिकारियों के तबादले किए हैं। बृजेश नारायण सिंह विशेष सचिव कृषि उत्पादन बने प्रभारी आयुक्त एवं नियंत्रण सरकारी समितियां बनाये गये हैं। राजेश प्रकाश अपर आयुक्त गाजियाबाद का प्रभारी निदेशक मत्स्य बनाया गया है। वहीं राजेश कुमार अपर आयुक्त आगरा वर्तमान पद के साथ बतौर सचिव डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।