बिजनौर में ट्रिपल मर्डर: पति-पत्नी और बेटे की खून से सनी लाशें मिलीं फर्श पर

बिजनौर की खलीफा कालोनी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर आकर जांच की। इस दौरान भारी भीड़ एकत्र हो गई। खलीफा कालोनी में रविवार को तीन हत्याओं की सूचना पर पुलिस पहुंची। पता चला कि भूरा (50), उसकी पत्नी उबैदा (45) और 18 साल के बेटे याकूब के शव लहूलुहान हालत में पड़े थे। तीनों को पेंचकर गोदकर बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया था। ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपेई और कई थानों की पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। अधिकारियों ने आसपास के लोगों और अन्य परिजनों से पूछताछ और छानबीन की। एसपी सिटी का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है।  पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी की लाशें साथ-साथ पड़ी थीं। बेटे की लाश कमरे में थी। वहीं पुलिस को वारदात में किसी जानकार के शामिल होने का शक है। फिलहाल पुलिस लूटपाट के एंगल से जांच कर रही है, लेकिन अवैध संबंधों या पारिवारिक विवाद के एंगल से भी केस की जांच की जाएगी। SP सिटी संजीव वाजपेई के नेतृत्व में केस की जांच जारी है।

मृतक परिवार का एक बेटा हिस्ट्रीशीटर

पुलिस अधीक्षक बिजनौर अभिषेक झा ने बताया कि मंसूर का परिवार कबाड़ी का काम करता था। उसका एक बेटा हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसके खिलाफ कई पुलिस केस दर्ज हैं। वारदात का खुलासा तब हुआ, जब सुबह घर का दरवाजा नहीं खुला और न ही कोई हलचल पड़ोसियों ने देखी तो उन्होंने परिवार की शहर में ही रहने वाली एक रिश्तेदार को बताया। वह मौके पर पहुंची और दरवाजा खटखटाया, लेकिन डोर अंदर से बंद था। उसने खिड़की से झांकर कर देखा तो बरामद में एक लाश दिखी, जो खून से सनी थी। वह चिल्लाने लगी तो पड़ोसी जुट गए। सभी ने मिलकर पुलिस को सूचना दी। जिस घर में वारदात अंजाम दी गई है। उसके आस-पास काफी प्लॉट खाली पड़े हैं। मकान सुनसान इलाके में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *