बस को चीरते हुए निकल गया ट्रक, 6 लोगों की मौत, कई घायल

दो यात्रियों का सिर कट कर अलग हो गए

( राजीव सिंह )

उन्नाव, समृद्धि न्यूज। उन्नाव-हरदोई मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक हरदोई की ओर जा रही मिनी बस में दाहिनी तरफ से टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे में चालक की तरफ का बस का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में चालक सहित 6 लोगों की मौत हो गई है। इनमें दो महिलाएं और पांच पुरुष हैं। कई की हालत नाजुक है। हादसे में 20 लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को कानपुर हैलट और 13 घायलों को उन्नाव जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एक घायल का सफीपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है। ट्रक हरदोई से उन्नाव की तरफ जा रहा था और मिनी बस उन्नाव से हरदोई जा रही थी। बस के बगल से निकलते समय हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन चालकों ने पहले निकले की होड़ और एक दूसरे को साइड न देने की वजह से हादसा हुआ है। सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि ट्रक को माखी थाना पुलिस ने चालक सहित पकड़ लिया है। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं

मिनी बस में जोरदार टक्कर मार दी जिसमे एक साइड में बैठे अजय 30 वर्ष पुत्र रामगोपाल निवासी मुबारक अली सफीपुर,मोनू मिश्रा 40 वर्ष पुत्र जीतेंद्र निवासी मिठौवा कुंवा,मेहताब 45 वर्ष पुत्र साबिर अली निवासी भट्टाचार्य सफीपुर,अन्नू सिंह 28 वर्ष पुत्र बृजभान सिंह निवासी गजा खेड़ा थाना माखी,राम कृष्ण शुक्ला 72 वर्ष पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बांगरमऊ, परवीन 35 वर्ष पत्नी मोहम्मद शफीक व 10 वर्षीय पुत्र हसनैन,सोनू 27 वर्ष पुत्र मुन्नीलाल निवासी गंजमुरादाबाद,वंदना 36 वर्ष पत्नी सुनील कुमार निवासी मुंडा थाना एफ 84,नरेंद्र पाल 35 वर्ष पुत्र बटेश्वर निवासी सिकरहना थाना तड़ियावां हरदोई,सुकेश 35 वर्ष पुत्र रामशंकर निवासी मऊ थाना माखी,तरन्नुम 35 वर्ष पत्नी नूरहसन निवासी कस्बा हाता बाजार सफीपुर,लुकाइया बेगम 25 वर्ष पत्नी नसीम व 8 माह का पुत्र हसनैन तथा नईम पुत्र शफीक (जेठ)निवासी मछरिया थाना नौबस्ता कानपुर,आशाराम पाल 44 वर्ष पुत्र मथुरा निवासी सिकरहना थाना तड़ियावां हरदोई,अनीश 40 वर्ष पुत्र लल्लू शीतल गंज बाजार बांगरमऊ,इम्तियाज खां 70 वर्ष पुत्र रजा खान निवासी सैय्यद वाडा सफीपुर,दीपक 48 वर्ष पुत्र बाबूलाल निवासी सफीपुर,गीता 20 वर्ष पत्नी कमलेश तथा पति कमलेश 24 वर्ष पुत्र मिंटू निवासी मियागंज,सुशीला 30 वर्ष पत्नी दीपक निवासी मंगल बाजार सफीपुर,अजय कुमार 35 वर्ष पुत्र लखन निवासी सफीपुर तथा तीन अज्ञात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हे एंबुलेंस एवं निजी वाहनों से पुलिस ने उन्हें सी एच सी सफीपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने इम्तियाज अली,सुशीला तथा लुकैया बेगम ,44 वर्षीय मथुरा जनपद हरदोई थाना तड़ियावा निवासी सिकरहना सहित दो अज्ञात लोगों को मृत घोषित कर दिया वहीं, मेहताब,हसनैन,तरन्नुम,पुत्तन सहित दो अज्ञात लोगों को हैलेट कानपुर तथा मोनू,अजय,अन्नू,रामकृष्ण शुक्ला,अनीश,नरेंद्र पाल,गीता,वंदना,सोनू,परवीन,सुकेश,दीपक,अजय गुप्ता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

थाना सफीपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम जमालुद्दीन के पास ट्रक व निजी बस की टक्कर मे 06 लोगों की दुखद मृत्यु की घटना के संदर्भ में श्री ऋषिकांत शुक्ला क्षेत्राधिकारी सफीपुर द्वारा दी गई बाइट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *