यूक्रेन का रूस पर 9/11 जैसा हमला, कई इमारतों से टकराए ड्रोन

यूक्रेन लगातार रूस के शहरों पर बम बरसा रहा है. अमेरिकी मदद और विनाशकारी मिसाइलों के इस्तेमाल की बाइडेन प्रशासन से इजाजत मिलने के बाद यूक्रेन और ज्यादा घातक हो गया है. खबरों के मुताबिक शनिवार को यूक्रेन ने रूस पर 9/11 जैसा हमला किया है. यूक्रेन सेना ने कजान की 6 इमारतों पर ड्रोन अटैक किया हमले के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

रूस के कजान शहर में बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। रूसी मीडिया के अनुसार, कजान में कई बहुमंजिला इमारतों से ड्रोन्स टकराए हैं। यह हमला अमेरिका में साल 2001 में हुए 11 सितंबर जैसे हमले की तरह किया गया है। इस हमले में हुए नुकसान की अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जिस तरह से ड्रोन्स रिहायशी इमारतों से टकराए हैं और इमारतों में धमाके हुए और आग लगी, उससे बड़े नुकसान की आशंका है। हमले के वीडियो भी सामने आए हैं। वहीं रूस के कुर्स्क क्षेत्र में रिलस्क शहर में यूक्रेन के मिसाइल हमले में एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत की खबर है। हमले में 10 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

प्रभावितों को इमारत से निकाला जा रहा

अभी तक इस घटना में किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। मगर स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि घटना स्थल पर आपातकालीन सेवाएं भेज दी गई हैं।प्रभावित इमारतों से निवासियों को निकाला जा रहा है। इससे पहले रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा था कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने तातारस्तान गणराज्य की राजधानी कजान शहर के ऊपर एक यूक्रेनी मानवरहित हवाई वाहन को मार गिराया है।

यूक्रेन से करीब 1400 किलोमीटर दूर है कजान शहर

रूस के जिस कजान शहर पर यूक्रेन ने ड्रोनों से हमला किया है, वह कीव से करीब 1400 किलोमीटर की दूरी पर है। बता दें कि फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के सैन्य अभियान की शुरुआत के बाद से कीव  के ड्रोन को मॉस्को और अन्य रूसी क्षेत्रों में हवा में ही हमले से रोका गया है। इनमें से केवल कुछ यूएवी ही अपने लक्ष्य तक पहुंच पाए हैं। ऐसे अधिकतर मामले दोनों देशों की सीमा के नजदीक ही घटित हुए हैं। मगर यह पहली बार है, जब यूक्रेन से लगभग 1,379 किलोमीटर (857 मील) दूर स्थित रूस के कजान शहर पर इस तरह का हमला किया गया है। इससे कुछ दिनों पहले रूस के वरिष्ठ परमाणु चीफ की भी एक बम ब्लास्ट में हत्या कर दी गई थी। यूक्रेन ने इस हत्या का जिम्मा लिया था।

सभी समारोह को किया गया बंद

हमले के बाद हमले के बाद रूस के तातारस्तान रीजन की सरकार ने ऐलान किया कि अगले दो दिनों के लिए राज्य में सभी सामूहिक कार्यक्रम रद्द कर दिए जाएंगे. सरकार ने ये कदम सुरक्षा कारणों के मद्देनजर लिया गया है. इस फैसले से लग रहा है कि रूस यूक्रेन की हमला करने की शक्ति को हल्के में नहीं ले रहा है और उसके आगे भी ऐसे हमलों का डर है. हालांकि रूस हमेशा से कहता आया है कि वे हर हमले का मुहतोड़ जवाब देगा. अब देखना होगा रूस इस हमले की प्रतिक्रिया में क्या करेगा.

रूस का आर्थिक पावर हाउस है कजान शहर
बीते अक्तूबर में ही कजान शहर ब्रिक्स सम्मेलन के चलते दुनिया भर में चर्चा में रहा था। रूस ने कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया था। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उस ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। कजान का रूस के इतिहास में अहम स्थान है और ये शहर रूस के उद्योग, संस्कृति और धर्म का प्रमुख केंद्र है। इसे रूस की तीसरी राजधानी या खेल राजधानी भी कहा जाता है। रूस, कजान में कई अंतरराष्ट्रीय खेल कार्यक्रमों की मेजबानी कर चुका है। आर्थिक रूप से कजान एक पावरहाउस है। यह शहर रूस के प्रमुख ट्रक निर्माता कामाज का घर है और यात्री हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर के उत्पादन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कजान के इंजीनियरिंग, कपड़ा और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग काफी समृद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *