आठ प्रदेशों में 58 सीटों पर वोटिंग जारी

कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता 889 उम्मीदवारों का करेंगे फैसला

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग हो रही है।  आठ प्रदेशों में मतदान कराए जा रहे हैं। सुबह सात बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता 889 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है! लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है। माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।’

पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि हर किसी को मतदान करना चाहिए क्योंकि यह हमारी शक्ति है। लोकतंत्र को और भी अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए लोगों का बड़ी संख्या में मतदान करना महत्वपूर्ण है…”

दिल्ली राज्य हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में अपना मतदान किया। उन्होंने कहा, “मैंने अपने देश की विकास यात्रा में सहभागिता के लिए और विकसित राष्ट्र के स्वपन्न के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान कर दिया है। मेरी सभी से अपील है कि मतदान जरूर करें। यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है…।

विदेश मंत्री जयशंकर पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने छठे चरण में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, ‘हमने अभी वोट किया है। हम चाहते हैं कि भारी संख्या में आज मतदान हो क्योंकि यह देश के लिए एक बहुत बड़े निर्णय का समय है।’

ओडिशा के पूरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने पूरी के मंदिर में की पूजा अर्चना.

हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद खट्टर ने कहा कि मैंने अपना वोट डाल दिया है. मैं लोगों से लोकतंत्र के इस त्योहार में भाग लेने की अपील करता हूं और बीजेपी पार्टी को वोट देने की भी अपील करता हूं. कांग्रेस उम्मीदवार मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है.

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 सीट सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट के लिए आज मतदान होगा. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की सभी 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होगा. इसके अलावा ओडिशा की 42 विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा.

इस चरण में 11.13 करोड़ से अधिक लोग मतदान के पात्र हैं. इनमें 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिलाएं और 5,120 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर भी मतदान होगा. चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अधिक संख्या में चुनावी पर्व में हिस्सा लेने और जिम्मेदारी और गर्व के साथ मतदान करने की अपील की. पांचवें चरण में 20 मई को 49 सीट पर 62.2 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *