Headlines

चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में वोटिंग, महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग जारी

पुलिस ने 250 बूथों पर एजेंट नहीं बनने दिया’, कुंदरकी में सपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाए बड़े आरोप

आज 4 राज्यों की 15 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव है. इसमें यूपी की 9 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. सूबे में जिन विधानसभा सीट पर चुनाव है, उनमें कटेहरी, करहल , मीरापुर , गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर , फूलपुर और कुंदरकी है. वहीं, उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही है. इस उपचुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर है. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 और झारखंड में दूसरे फेज की 38 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है.  महाराष्ट्र में मुकाबला BJP की अगुवाई वाले महायुति और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी के बीच है. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट के बाद कुल 158 दल चुनाव मैदान में हैं. वहीं, झारखंड चुनाव के दूसरे फेज में 38 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)के नेतृत्व में INDIA अलायंस और NDA के बीच मुकाबला है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. 23 नंवबर को वोटों की गिनती होगी और नतीजों का ऐलान होगा

विपक्षी दलों के गठबंधन महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में है. कांग्रेस ने महाराष्ट्र की 101 सीटों पर कैंडिडेट खड़े किए हैं. शरद पवार का गुट 86 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. जबकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना 95 सीटों पर ताल ठोक रही है.

आज 4 राज्यों की 15 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर मतदान है. यूपी की 9 विधानसभा सीट के उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं. गाजियाबाद में सबसे ज्यादा (14) उम्मीदवार तथा खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ (कानपुर) में सबसे कम (पांच-पांच) प्रत्याशी मैदान में हैं. यूपी की जिन 9 सीटों पर वोटिंग है उनमें अंबेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर की मझवान, कानपुर नगर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

प्रदेश की जिन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं उनमें से सीसामऊ को छोड़कर बाकी सीट 2022 के चुनाव में उन पर चुने गए विधायकों के इसी साल लोकसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित होने के बाद उनके विधानसभा से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई हैं. सीसामऊ सीट पर सपा विधायक इरफान सोलंकी को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म किए जाने के चलते उपचुनाव हो रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से की खास अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ मतदान में भाग लेने और लोकतंत्र के त्योहार की भव्यता को बढ़ाने का आग्रह किया। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने महिलाओं और युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने झारखंड के मतदाताओं से भी इसी तरह की अपील की और उनसे अपनी उच्च भागीदारी के साथ मतदान का रिकॉर्ड बनाने का आग्रह किया। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से संपर्क करते हुए प्रधानमंत्री ने उनके प्रत्येक वोट को राज्य की ताकत बताया।

वोटिंग के बीच सपा का आरोप

सपा ने आरोप लगाया है सीएम योगी की पुलिस मतदाताओं को वोट डालने नहीं दे रही है. पुरुष मतदाताओं को मार रही है, महिलाओं को छेड़ रही है ,अश्लीलता कर रही है और कह रही है कि इज्जत प्यारी हो तो घर लौट जाओ वोट मत डालो. ये लोकतंत्र का काला अध्याय है जो चुनाव आयोग और बीजेपी सरकार में मिलकर लिख रहे हैं.

सपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाए ये आरोप

मुरादाबाद के कुंदरकी में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने प्रशासन पर मतदान न कराने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि 250 बूथों पर एजेंट ही नहीं बनने दिया. उन्होंने पुलिस पर अपने हाथ से वोट डालने के आरोप लगाए.

सीएम योगी ने क्या अपील की?

सीएम योगी ने वोटिंग के बीच यूपी के लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें. 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें. ध्यान रहे, पहले मतदान-फिर जलपान.

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उप्र में जिन 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहां के सभी मतदाताओं से ये अपील है कि अपने भविष्य और संविधान के प्रति वचनबद्ध रहते हुए, अपना वोट डालने ज़रूर जाएं. करें सौ प्रतिशत मतदान! रहें सौ प्रतिशत सावधान!

मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी
मिर्जापुर में मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। वीडियो श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, कछवा मतदान केंद्र संख्या से है।

कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव
उत्तर प्रदेश: कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ।

केरल की पलक्कड़ सीट पर मतदान जारी
केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान हो रहा है। यहां कांग्रेस विधायक शफी परमबिल के वडकारा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद इस उपचुनाव जरूरी हो गया था।

अक्षय कुमार ने डाला वोट

एक्टर अक्षय कुमार ने अपने वोट का इस्तेमाल किया है. उन्होंने मुंबई में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने कहा कि यहां व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं क्योंकि मैं देख सकता हूं कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं और स्वच्छता बनाए रखी गई है. मैं चाहता हूं कि हर कोई बाहर आए और अपना वोट डाले.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *