19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदाता 1717 प्रत्यशियों के लिए मतदान कर रहे हैं। पहले-दूसरे और तीसरे चरण के लिए मतदान हो चुका है। इस चरण में कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही एक पूर्व सीएम भी चुनावी मैदान में हैं। चौथे चरण के लिए सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कई दिग्गजों की साथ दांव पर है. इसमें यूपी के कन्नोज से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, तेलंगाना के हैदराबाद से एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवैसी, पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख नेता महुआ मोइत्रा, बिहार के बेगूसराय से केंदिरीय मंत्री गिरिराज सिंह और मुंगेर से जेडीयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं
अखिलेश यादव ने की वोट डालने की अपील
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘संविधान को बचाने के लिए शक्ति जुटाइए, हर हाल में वोट डाल कर आइए. संविधान सेनानी की तरह घर से निकलिए और अपने भविष्य के लिए वोट डालकर अपने वोट की ताकत दिखाइए.’ संविधान को बचाने के लिए शक्ति जुटाइए, हर हाल में वोट डाल कर आइए। जिस तरह स्वतंत्रता आंदोलन में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की परवाह न करके संघर्ष किया था, आज फिर वैसा ही समय आ गया है जब स्वतंत्रता और संविधान के लिए कुछ कर गुजरने की ज़रूरत है। ‘संविधान सेनानी’ की तरह घर से निकलिए और अपने भविष्य के लिए वोट डालकर अपने वोट की ताक़त दिखाइए। जो रूकावट रास्ते में आए, उसको एकता की ताक़त से पार करके, वोट डालकर आइए।
ब्रेकिंग न्यूज़
फर्रुखाबाद के सभी बूथों पर मतदान शुरु हो गया
चौथे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया
भोजपुर विधानसभा बूथ संख्या 139 में 8:00 बजे तक नहीं शुरू हुआ मतदान