अडानी केस में आया व्हाइट हाउस का बयान, भारत-अमेरिका संबंधों की नींव मजबूत है

अमेरिका ने दिग्गज भारतीय कारोबारी गौतम अदाणी और उनके सहयोगियों के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों द्वारा  लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी।  व्हाइट हाउस की प्रेस सचि कैरीन जीन-पियरे से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि क्या इन आरोपों से दोनों देशों के संबंधों पर कोई असर पड़ेगा, तो उन्होंने कहा, हम इन आरोपों से अवगत हैं और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) और न्याय विभाग (डीओजे) से संपर्क करना होगा। अडानी मामले में व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कराइन जीन-पियरे ने कहा है कि अडानी के खिलाफ जो आरोप लगाया गया है,  हम उससे वाकिफ हैं. उनके ऊपर लगे आरोपों को जानने और समझने के लिए हमें यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन और डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के पास जाना होगा. जहां तक बात भारत और अमेरिका के संबंधों की है तो मेरा मानना है कि दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध है और मुझे यकीन है कि यह संबंध आगे भी बने रहेंगे. दरअसल, यह कुछ ऐसा मामला है, जिसको लेकर आप SEC और DOJ से सीधे बात कर सकते हैं. भारत और अमेरिका के बीच का संबंध मजबूत है.
उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के संबंध एक मजबूत नींव पर आधारित हैं, जो दोनों देशों के लोगों के बीच रिश्तों और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग से स्थापित हुए हैं। हम मानते हैं और पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि हम इस मुद्दे को भी समाधान की दिशा में ले जाएंगे, जैसा कि हमने अन्य मामलों में भी किया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *