प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यूपी के पीलीभीत पहुंचे. यहां उन्होंने एक चुनावी सभा संबोधित की. मंच पर पीएम मोदी के साथ ही सीएम योगी, पार्टी प्रत्याशी जितिन प्रसाद के साथ ही अन्य नेता भी मौजूद थे. सीएम योगी भाषण देने के लिए पोडियम की तरफ जा रहे थे तभी, पीएम और सीएम के बीच की गजब की केमस्ट्री देखने को मिली.पीएम मोदी पीलीभीत से पार्टी प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. मंच पर उनके साथ सीएम योगी, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, जितिन प्रसाद व अन्य नेता थे. सभी नेता कुर्सियों पर बैठे थे. इस बीच सीएम योगी को सभा को संबोधित करना था.पीएम ने कहा कि ये जनता-जनार्दन के एक वोट का ही परिणाम है कि हमारी अभूतपूर्व उपलब्धियों के लिए आज दुनियाभर में भारत का डंका बज रहा है. सरकार ने उत्तर प्रदेश सहित देशभर के गन्ना किसानों की परेशानी को कम करने के लिए पूरी ताकत से काम किया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शहर के ड्रमंड इंटर कॉलेज में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने तुष्टीकरण की राजनीति को लेकर सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। इससे पहले पीलीभीत में पहली बार पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बांसुरी भेंटकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। मंच पर पीएम मोदी, सीएम योगी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद थे, तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल, मंच पर पीएम मोदी के पास सीएम योगी बैठे थे। वह जनसभा को संबोधित करने मंच पर पीछे से जाने लगे थे, तभी प्रधानमंत्री मोदी ने उनका हाथ पकड़ लिया और सम्मान देते हुए कहा कि आगे से जाइए।