सीएससी संचालकों के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की अधिकृत संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लि0 के माध्यम से आधार का कार्य कर रहे सीएससी आधार संशोधन केन्द्र संचालकों के लिये एक कार्यशाला का अयोजन जसमई वाईवास चौराहा स्थित आधार सेवा केन्द्र में किया गया। सीएससी राज्य मुख्यालय लखनऊ से आए प्रबंधक नवल किशोर शर्मा ने बैठक में आये हुये समस्त आधार संशाधन केन्द्र संचालको को सीएससी के माध्यम से अधिक से अधिक सेवाओं पर काम करते हुए अपनी आय को कैसे बढ़ाया जा सकता है और आम जनमानस के हित में किन सेवाओं के माध्यम से कार्य किया जा सकता है इसके बारे में बताया। उन्होंने केंद्र संचालकों को आधार, बैंकिंग, पैन कार्ड, बिजली बिल जमा, आईटीआर फाइल, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, टेली-लॉ, कृषि उत्पाद ऑर्डर, ई-स्टोर से ऑर्डर, रेलवे रिजर्वेशन, जीवन बीमा, वाहन बीमा, अपार आईडी, ई-स्टांप, पीएम किसान के साथ-साथ सीएससी द्वारा प्रधानमंत्री विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों का पंजीकरण कर सेवाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिये निर्देशित किया।

निष्क्रिय या मानकों के अनुसार केंद्र न पाए जाने वाले आधार संशोधन केंद्र संचालकों की आईडी होगी निरस्त

फर्रुखाबाद। बैठक में आए सभी आधार संशोधन केंद्र संचालकों को प्रतिदिन केंद्र का संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे अधिक से अधिक आम जन मानस को सेवाओं का लाभ मिल सके। आधार संशोधन का काम कर रहे सभी केंद्र संचालकों को यू0आई0डी0ए0आई0 द्वारा निर्धारित आधार संशोधन शुल्क 50 रुपये ही ग्राहक से लेने, कस्टमर रजिस्टर बनाने, सीसीटीवी कैमरा लगाने इत्यादि हेतु निर्देशित किया किया गया। जिन केंद्र संचालकों के केंद्र मानकों के अनुसार नही हैं या जिनके द्वारा लापरवाही से काम किया जा रहा है उनकी आधार, बैंकिंग जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं बाधित कर किसी अन्य अधिक सक्रिय केंद्र संचालक को मौका दिए जाने के संबंध में चेतनावी दी। ट्रेनिंग सत्र के दौरान सभी केंद्र संचालकों कि समस्याओ को सुना गया और उनका निराकरण भी किया गया। इस मौके पर सीएससी जिला प्रबंधक अनुदित बाजपेई व अभिषेक दुबे ने भी समस्त केंद्र संचालकों को अधिक से अधिक सेवाओं में सक्रिय रहने हेतु निर्देशित किया। बैठक में आधार संशोधन केन्द्र के लगभग 80 से अधिक संचालक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *