पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे पर दुनिया की नजर

कीव पहुंचने से पहले रेड अलर्ट सायरन बंद

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पोलैंड से युद्धग्रस्त यूक्रेन पहुचेंगे. पीएम के यूक्रेन पहुंचते ही यह दौरा खास हो जएगा. ऐसा इसलिए कि पीएम मोदी दुनिया के मोस्ट पॉपुलर नेताओं में से पहले नेता होंगे, जिसने रूस और यूक्रेन दोनों देशों का दौरा किया है. दुनिया के पॉपुलर नेताओं में शुमार अन्य नेता ऐसा नहीं कर पाए हैं. अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडन और ऋषि सुनक जैसे नेता जो पॉपुलरटी लिस्ट में मोदी से काफी दूर हैं, उन्होंने यूक्रेन का तो दौरा किया पर वे रूस जाने से कतराते रहे. पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा से पहले दुनियाभर के कई नेता यूक्रेन की यात्रा कर चुके हैं. लेकिन, दुनिया में महज गिनती के नेता हैं, जो फरवरी, 2022 में युद्ध की शुरुआत के बाद रूस और यूक्रेन दोनों देश का दौरा किया हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले रूस और यूक्रेन दोनों देशों की यात्रा करने वाले चार देशों के प्रमुख रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी के दौरे पर पूरी दूनिया की नजरें टिकीं हुई हैं. प्रधानमंत्री यूक्रेन की राजधानी कीव में 7 घंटे के लिए मौजूद रहेंगे, लेकिन यह 7 घंटे दुनिया के लिए महत्वपूर्ण कूटनीतिक घटनाक्रम हो सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से लेकर एक से एक बड़े पश्चिमी देशों के नेताओ ने किया है, लेकिन पश्चिमी देशों के नेताओं ने रूस का रुख नही किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों यूरोप में हैं। वह 21 और 22 अगस्त को दो दिवसीय पोलैंड यात्रा पर राजधानी वारसॉ में थे। इसके बाद पीएम मोदी ट्रेन से युद्धग्रस्त यूक्रेन पहुंच रहे हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ वार्ता करेंगे। इसमें यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भी चर्चा होगी।

PM मोदी के कीव पहुंचने से पहले रेड अलर्ट सायरन बंद

पीएम मोदी के कीव पहुंचने से पहले रेड अलर्ट सायरन बंद हो गया है. आज लंबे समय बाद कीव में सुबह एयर रेड अलर्ट सायरन नहीं बज रहे हैं. आम तौर पर 5 बजे तक कर्फ्यू रहता है और सुबह सायरन जरुर बजता है पर आज अब तक कोई सायरन कीव में नहीं बजा है.

यूक्रेन दौरे से पहले पीएम मोदी ने दिया मानवता का संदेश

यूक्रेन दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत कूटनीति और संवाद में विश्वास करता है. हमारा रुख बहुत साफ है कि यह युद्ध का युग नहीं है. भारत स्थायी शांति का समर्थक है. उन्होंने कहा कि भारत भगवान बुद्ध की धरती है.

10 घंटे का सफर करके यूक्रेन पहुंच रहे हैं पीएम मोदी

पोलैंड की यात्रा खत्म कर प्रधानमंत्री तोदी ट्रेन से 10 घंटे का सफर करके यूक्रेन पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी शुक्रवार की सुबह से करीब सात घंटे यूक्रेन की राजधानी कीव में रहेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ वार्ता करेंगे। इसमें यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भी चर्चा होगी। गौरतलब है कि करीब तीन दशक पहले दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा होगी। इस दौरे पर पूरी दुनिया की नजर है। अमेरिका ने प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा को अहम करार दिया है।

यह युद्ध का युग नहीं… पीएम मोदी ने दोहराई वही बात

यूक्रेन यात्रा से पहले ही पीएम मोदी ने पोलैंड में अपना रुख साफ कर दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत अशांत क्षेत्र में शांति का समर्थन करता है. उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि यह युद्ध का युग नहीं है और किसी भी संघर्ष को कूटनीति और बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए.

पीएम मोदी के कीव दौरे पर दुनिया की नजर

पीएम मोदी के कीव दौरे पर दुनिया की नजर है. यूक्रेन दौरे से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर विचारों को साझा करने के लिए बातचीत को आगे बढ़ाने के मौके की प्रतीक्षा कर रहा हूं. एक मित्र और साझेदार के रूप में हम इस क्षेत्र में शीघ्र शांति और स्थिरता की वापसी की उम्मीद करते हैं.

10 घंटे का सफर करके यूक्रेन पहुंच रहे हैं पीएम मोदी

पोलैंड की यात्रा खत्म कर प्रधानमंत्री तोदी ट्रेन से 10 घंटे का सफर करके यूक्रेन पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी शुक्रवार की सुबह से करीब सात घंटे यूक्रेन की राजधानी कीव में रहेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ वार्ता करेंगे। इसमें यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भी चर्चा होगी। गौरतलब है कि करीब तीन दशक पहले दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा होगी। इस दौरे पर पूरी दुनिया की नजर है। अमेरिका ने प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा को अहम करार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *