कायमगंज। कोतवाली क्षेत्र के गाँव न्यामतपुर ढिलावरी निवासी कमलेश उम्र 22 वर्षीय पुत्र पुत्तूलाल बहेलिया विद्युत करंट की चपेट मे आकर झुलस गया। फानन-फानन में परिजन प्राइवेट चिकित्सक के यहाँ ले जाकर भर्ती कराया युवती को भगाने में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कंपिल (सं.)। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने दी तहरीर में बताया कि दो दिन पूर्व उसकी पुत्री घर पर अकेली थी। उसी समय गांव निवासी तीन युवक घर पर आ गए और बेटी को बहला फुसलाकर ले गए। रविवार दोपहर पीडि़त पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर रविवार देर शाम सुनील कुमार, रेहान व इस्माइल के खिलाफ मुकदमा मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस की कहना है कि वह मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।