यू-ट्यूबर राधा शास्त्री ने मंदिर में लड्डू गोपाल से रचाई शादी

मुंहबोले भाई ने न सिर्फ सारी रस्में अदा कीं, बल्कि लगभग सात लाख रुपये के जेवर व अन्य सामान भी कथा वाचिका को दिया

हरदोई में अजब-गजब मामला सामने आया है। कथावाचक युवती ने मंदिर में लड्डू गोपाल के साथ शादी रचा ली। शुभचिंतकों की मौजूदगी में अग्नि के सात फेरे भी लिए। कन्नौज निवासी सीआरपीएफ तैनात जवान ने बकायदा उसका कन्यादान किया।

हरदोई। कन्नौज जनपद के छिबरामऊ निवासी एक कथा वाचिका कृष्ण भक्ति में कुछ ऐसी रम गईं कि उन्होंने लड्डू गोपाल से ही शादी रचा ली। मंगलवार को कछौना कस्बे के प्रसिद्ध लंगड़ेदास मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर कथा वाचिका ने शादी की रस्में पूरी कीं। इस दौरान कथा वाचिका के मुंहबोले भाई ने न सिर्फ सारी रस्में अदा कीं, बल्कि लगभग सात लाख रुपये के जेवर व अन्य सामान भी कथा वाचिका को दिया। छिबरामऊ निवासी राधा शास्त्री (24) कथा वाचिका हैं। राधा के मुताबिक वह पिछले लगभग सात वर्ष से कथा वाचन कर रही हैं। इससे नाराज होकर माता-पिता ने परिवार से अलग कर दिया था। इसी वर्ष फरवरी में वह भागवत कथा सुनाने के लिए कछौना कोतवाली क्षेत्र के महेश मढि़या गांव में आई थीं। इसी दौरान उन्हाेंने लंगड़ेदास मंदिर में दर्शन किए थे। राधा का कहना है कि तभी निर्णय लिया था कि लड्डू गोपाल के साथ इसी मंदिर में शादी करेंगी।

राधा शात्री बचपन से ही भगवान कृष्ण की भक्त रही हैं। वे हर दिन लड्डू गोपाल के साथ लंबा समय गुजारती रही हैं। उन्होंने अपने परिवार को बता दिया कि वे अपना जीवन भगवान कृष्ण को समर्पित करेंगी। उन्होंने घर वालों से ये तक कह दिया कि वे केवल मुरलीधर को ही अपना पति बनाएंगी। घर वाले भी इस जिद पूरी न करने पर राधा ने अपना परिवार 5 महा पूर्व छोड़ कर अपने मुंह बोला भाई संजीव यादव पुत्र राकेश चन्द्र यादव निवासी छिबरामऊ कन्नौज चली गई थी राधा एक यूट्यूब पर कथा वाचक है। जिसे हजारों की तादाद में फॉलोअर हैं राधा ने अपना घर छोड़ कर जब संजीव कुमार यादव जो की पैरा कमांडर के पद पर श्रीनगर में तैनात हैं। पैरा कमांडर संजीव कुमार यादव ने बताया है कि 5 महा पूर्व माता-पिता को छोड़कर मेरे पास आई थी तीन भाइयों में से इन्हें पाकर बहुत खुश था कोई बहन ना होने पर अपनी बहन की तरह रखा और बहन की जिद के लिए कछौना के प्रसिद्ध मंदिर श्री लंगड़े दास पर आज अपने मुंह बोली बहन की शादी श्री कृष्ण भगवान के साथ संपन्न कराई। जिससे मेरी बहन बहुत खुश। शादी विधि विधान व जेवरात के साथ संपन्न हुई। सभी मेहमानों को खाना-पानी की व्यवस्था भी कराई है। दुल्हन राधा शास्त्री ने बताया है कि मेरा परिवार मैनपुरी में रहता है और मैं कछौना के पास सेमरा गांव में कथा वाचने आई थी।तब से में यही कछौना में रहे रही थी।मेरे भाई ने कछौना कस्बे में दहेज में प्लाट दिया है अब में अपना जीवन कछौना में अपने कन्हैया के साथ रहूंगा इस अवसर पर कोतवाली कछौना के एस आई प्रमोद तिवारी हेड कॉन्स्टेबल रामबरन यादव,हरिचन्द्र, सदाकांत रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *