फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विधान परिषद के अनुसचिव धनंजय सिंह ने उ0प्र0 शासन के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर तदर्थ शिक्षकों के खिलाफ जारी शासनदेश 9 नवंबर 2023 को निरस्त कराकर तदर्थ शिक्षकों को नियमित करने हेतु कार्यवाही करने को कहा है। अनुसचिव ने शिक्षा निदेशक को भी पत्र की प्रति भेजकर तदर्थ शिक्षकों को नियमित किये जाने के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही किये जाने को कहा है।
अपर मुख्य सचिव ने 9 नवंबर 2023 को जारी आदेश में 7 अगस्त 1993 से 30 दिसंबर 2000 तक नियुक्त ऐसे तदर्थ शिक्षकों की सेवायें समाप्त करने के निर्देश दिये थे। जिनका विनियमितीकरण नहीं है जिसकी कार्यवाही शिक्षा विभाग द्वारा शुरु कर दी गयी है, परन्तु विधान परिषद के अनुसचि के विनियमितीकरण किये जाने के सम्बन्ध में जारी पत्र से तदर्थ शिक्षकों को सेवा समाप्ति की कार्यवाही से राहतच मिलने की उम्मीद है। दरअसल विधान परिषद के शिक्षक विधायक ने विनियमितीकरण से वंचित तदर्थ शिक्षकोंको नियमित किये जाने का मुद्दा उठाया था। जिसे विधान परिषद के सभापति ने १ दिसंबर को स्वीकार करते हुये संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति विधान परिषद को भेज दिया है। इस संदर्भ में विधान परिषद के अनुसचिव धनंजय सिंह ने अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर ९ नवंबर २०२३ को जारी शासनादेश को निरस्त कर तदर्थ शिक्षकों के हित में उनको नियमित कियेजाने की कार्यवाही किये जाने को कहा है। पत्र मेंकहा गया कि विनियमितीकरण हेतु विभागीय आख्या विधान परिषद की समिति को विचारार्थ दो सप्ताह में विधानसभा सचिवालय को उपलब्ध करायी जाये।