Headlines

हमलावार ग्रामीणों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लेखपालों ने तहसीलों पर दिया धरना

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। साथी लेखपालों पर हुए जानलेवा हमले एवं मारपीट के मामले में कार्यवाही से असंतुष्ठ लेखपालों ने तहसील सदर में गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले तीनों तहसीलों के लेखपाल अध्यक्ष अजीत द्विवेदी के नेतृत्व में तहसील सदर में एकत्र हुए और धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। लेखपाल संघ जिलाध्यक्ष अजीत द्विवेदी ने कहा कि हम अपने साथियों के मान सम्मान के साथ बिल्कुल भी समझौता नहीं होने देंग,े लेखपाल संघ किसी भी कीमत में झुकने वाला नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर मौजूद थानाध्यक्ष नवाबगंज बलराज भाटी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए एवं उपस्थित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए। घटना में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की। उखरा गांव में ग्राम सभा की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जाए। शासनादेश के अनुसार लेखपालों को शास्त्र लाइसेंस जारी किए जाए एवं लेखपालों के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्यवाही न की जाए। मामले के संबंध में राजस्व निरीक्षक सैदमीर खान ने समर्थन दिया व संयुक्त राज्य कर्मचारी महासंघ के कर्मचारी प्रमोद दीक्षित ने कार्यवाही की मांग कर समर्थन दिया। दबाव के चलते नवाबगंज थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने लेखपालों द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार कई ग्रामीणों मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही ११ ग्रामीणों की पहचान लेखपालों ने की है। जिसके चलते पूरे दिन तहसील सदर, तहसील कायमगंज, तहसील अमृतपुर में कामकाज ठप्प रहा। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। लेखपालों की सरेआम पिटाई के मामले को प्रशासन ने संज्ञान में लिया है। आश्वासन दिया गया है कि शीघ्र ही आरोपियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलेगा। इस अवसर पर लेखपाल प्रवीण सनातनी, अभय त्रिवेदी, अतुल कुमार, अजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *