समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। डॉ भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व. राकेश चन्द्र कपूर पल्लू भइया मेेमोरियल अयोध्या प्रीमियर लीग-9 में गुरुवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गये। गुरुवार के मैच में मुख्य अतिथि के रूप मे एम.जी.एस. स्कूल के प्रबन्धक व समाजसेवी बलवन्त सिहं का स्वागत आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर व निदेशक सै. सुबहानी ने अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेटकर किया।वही विशिष्ट अतिथि व्यापारी हेमन्त कालरा व दानिश अंसारी का स्वागत आयोजन उपाघ्यक्ष दीपेन्द्र श्रीवास्तव और देवेन्द्र मिश्रा दीपू ने अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेटकर किया।दिन का पहला मैच टूर्नामेन्ट का पहला सेमीफाइनल मैच अयोध्या स्पाटन व लाइफ केयर लखनऊ के बीच खेला गया।अयेाध्या स्पाटन की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 09 विकेट खोकर 162 रन बनाये।अयोध्या स्पाटन के बल्लेबाज आदित्य ने 05 चौके,02 छक्के की मदद से 40 रन, शारदुल ने 04 चौके और 01 छक्के की मदद से 33 रन,संदीप ने 01 चौके,03 छक्के की मदद से 29 रन बनाये।लाइफ केयर लखनऊ के गेंदबाज अतुल व सत्यम ने 02-02 विकेट और रोहित,यश,अभिषेक ने 01-01 विकेट हासिल किये।लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाइफ केयर लखनऊ की टीम ने 15वें ओवर में 06 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।लाइफ केयर लखनऊ के बल्लेबाज प्रियांशु ने 08 चौके और 03 छक्के की मदद से मात्र 31 गेंद में 67 रन बना डाले और एकलव्य ने 03 चौके और 04 छक्के की मदद से 42 रन व यश ने 05 चौके की मदद से 28 रन बनाये अयोध्या स्पाटन के गेंदबाज संदीप, अनुराग,सत्यार्थ,मनीष ने 01-01 विकेट हासिल किये।इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रियांशु को दिया गया।दिन का दूसरा मैच व टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल केटी नाइट राइडर्स और अतुल इलेवन लखनऊ के बीच खेला गया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए,केटी नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 18 ओवर मे 06 विकेट खोकर 123 रन बनाये।केटी नाइट राइडर्स के बल्लेबाज शिवेन्द्र ने 44 रन,सकलैन ने 19 रन और शेरा ने 17 रन बनाये वहीं अतुल इलेवन के गेंदबाज विनीत ने 02 विकेट,मिलन व यश ने 01-01 विकेट हासिल किये।लक्ष्य का पीछा करने उतरी अतुल इलेवन लखनऊ की टीम ने रोमांचक मुकाबले को आखरी गेंद पर जीत लिया।अतुल इलेवन के बल्लेबाज आयुष ने 39,विनीत ने 37 व शैलेष ने 24 रन बनाये वहीं नाइट राइडर्स के गेंदबाज अभिषेक ने 02 व शेरा ने 01 विकेट हासिल किया।इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विनीत को दिया गया।मीडिया प्रभारी मनोज तिवारी ने बताया इस मौके पर सै. आसिफ,गगन जायसवाल,राहुल केवलरमानी,उमाशंकर जायसवाल,विवेक साहू,सुमित राजपाल,अंकुश गुप्ता,रहमानी खान,अखिलेश पाठक,अमित सक्सेना,पृथ्वी यादव,स्वप्निल रस्तोगी,मो. बिलाल,सुमित सिंह, मो. हमजा व राजू जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।