समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व.राकेश चन्द्र कपूर मेमोरियल अयोध्या प्रीमियर लीग-9 केनरा कप का शुक्रवार को समापन हो गया।समापन के दिन फाइनल मैच लाइफ केयर लखनऊ और अतुल इलेवन के बीच खेला गय।फाइनल मैच के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक डॉ0 अमित सिंह चौहान ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता रहे जिनका स्वागत आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर व निदेशक सै0 सुबहानी ने माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में केनरा बैंक के ए.जी.एम.विकास भारतीय व सै. सलीम और प्ले वे स्कूल की प्रबन्धक श्रीमती नीरा कपूर का स्वागत आयोजन अध्यक्ष रोहित अग्रवाल व आयोजन उपाध्यक्ष दीपेन्द्र श्रीवास्तव ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।दिन का मैच और टूर्नामेंट का फाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाइफ केयर लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 08 विकेट खोकर 165 रन बनाया।लाइफ केयर के बल्लेबाज एकांश डोभाल ने 09 चौके 06 छक्के की मदद से 94 रन बनाया और प्रियांशू पाण्डेय ने 01 चौके और 02 छक्के की मदद से 24 रन बनाये।वहीं अतुल इलेवन के गेंदबाज रूद्रप्रताप और मिलन ने 02-02 विकेट और आनन्द व शिव ने 01-01 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अतुल इलेवन लखनऊ की टीम 92 रन पर ही ऑल आउट हो गई।अतुल इलेवन के बल्लेबाज आनन्द ने 24 रन,शैलेन्द्र ने 27 रन,मोहित ने 22 रन बनाये लाइफ केयर के गेंदबाज अभिषेक ने 03 विकेट और रोहित ने 02 विकेट हासिल किये।इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एकांश डोभाल को दिया गया।टूर्नामेंट में आये हुए अतिथियों द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी व एक लाख रूपये नगद का पुरस्कार और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 50 हजार रूपये नगद पुरस्कार,वहीं मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार एकांश डोभाल को ट्रॉफी व 5100 रूपए का नगद पुरस्कार,बेस्ट बेस्टमेन का पुरस्कार शार्दुल त्रिपाठी को ट्रॉफी व 2100 रूपए का नगद पुरस्कार,बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिलन को ट्रॉफी व 2100 रूपए का नगद पुरस्कार दिया गया। मीडिया प्रभारी मनोज तिवारी ने बताया कि इस मौके पर बलवंत सिंह, अभय सिंह, ओ0.पी. मदान, अविआनन्द मन्नू, शोभित कपूर, गगन जायसवाल, देवेन्द्र मिश्रा दीपू, सै.आशिफ, अंकुश गुप्ता, विवके साहू, अखिलेश पाठक, उमा शंकर जायसवाल, पंकज तिवारी, रहमानी खान, स्वप्निल रस्तोगी, अमित सक्सेना, मो. हमजा,सुमित सिंह,संदीप वैश्य, राजू जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।