शिक्षा के बिना जीवन बेकार है, शिक्षा ही जीवन का आधार: अमर पाल लोधी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शिक्षा पर आधारित लक्ष्य संगठन के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम टीआरआर इंटर कालेज लुखरियाई में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि ज्वांइट कमिश्नर अमरपाल सिंह लोधी ने रविवार को अपने शैक्षिक कार्यक्रम में बच्चों से कहा कि जिस विषय में जिस क्षेत्र में रुचि हो उसी में आपको अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आत्मविश्वास के साथ कड़ी मेहनत करें सफलता अवश्य ही मिलेगी, इसी के साथ उन्होंने अभिवावकों से भी आग्रह किया कि आपको झूठे आडम्बरों, शराब नशे में व अन्य फिजूलखर्ची न करके अपने पसीने की कमाई को अपने बच्चों पर अच्छी शिक्षा पर खर्च करें। उन्होंने बच्चों को अध्ययन करने व कम्पटीशन हेतु तैयारी के उदाहरण देकर बच्चों को तरीके बताए और कहा कि छ: घंटे पढ़ते हैं तो दो घंटे लिखकर भी रखें। उन्होंने कहा कि हमें आपका वोट नहीं चाहिए, हमें शिक्षा की चोट चाहिए। शिक्षा के बिना जीवन बेकार है, शिक्षा ही जीवन का आधार है। विशिष्ट अतिथि हरचंदपुर रायबरेली विधायक राहुल शिवगणेश लोधी ने कहा कि जब तक हम सभी संगठित नहीं होंगे, तब तक अपने अधिकार से वंचित रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष नरेश बाबू लोधी ने कहा कि हमने देखा है कि लोग अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए गरीबी का उलाहना देते हैं, लेकिन शराब नशा करने के लिए उसका इंतजाम कहीं से भी कर ही लेते हैं। वर्षा लोधी ने महिलाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे की प्रथम गुरु मां ही होती है। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष वीरपाल राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद्र राजपूत, प्रदेश संयोजक मुन्ना सिंह लोधी ने विचार व्यक्त किये। कई जिलों से आये लोगों ने भाग लिया। 250 प्रतिभाओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता ओमशंकर वर्मा ने की व संचालन डा चंदशेखर शास्त्री ने किया। इस मौके पर पूर्व सांसद रामवक्स सिंह वर्मा, यदुनंदन लाल वर्मा, आनन्द राजपूत, अजय राजपूत, रामलड़ैते राजपूत, अरविन्द राजपूत, नबाव सिंह राजपूत, उदयवीर राजपूत, अरुण राजपूत, बादाम सिंह राजपूत, आशीश कुमार, हृदेश राजपूत, प्रदीप राजपूत, शिवमंगल राजपूत, सतीश राजपूत, सर्वेश कुमार राजपू, कलेक्टर राजपूत, ज्ञानेंद्र सिंह राजपूत, कृपाल सिंह राजपूत, हरिश्चंद्र राजपूत, गंगा प्रसाद, अमर सिंह राजपूत, नरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश राजपूत, पुष्पेन्द्र लोधी, रीता लोधी, शिवकुमार राजपूत, रोहित ल़ोधी, पंकज वर्मा, राजीव राजपूत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *