परीक्षा केंद्र बनाये जाने हेतु 79 विद्यालयों की सूची यू.पी. बोर्ड को भेजी गई

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। यू.पी. बोर्ड 2024 की परीक्षा के लिए जनपद में 79 परीक्षा केंद्र बनो जाने की सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को भेज दी गयी है। जिला केंद्र निर्धारण समिति के अनुमोदन के पश्चात 79 स्कूलों के नाम यू.पी.बोर्ड की बेबसाइड पर परीक्षा केंद्र बनाये जाने के लिए डाउनलोड कर दिये गये हैं। अगले सप्ताह यू.पी. बोर्ड से जनपद में बनाये जाने वाले परक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी होने की सम्भावना है।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा हेतु जिले में विगत सप्ताह परीक्षा केंद्रों की अनंतिक सूची जारी की थी। जिस पर आपत्तियां आने के पश्चात जिला केंद्र निर्धारण समिति के आदेश पर कालेजों का सत्यापन कराया गया। करीब 79 परीक्षा केंद्र बनाये जाने के लिए कमेटी से अनुमोदन मिलने के बाद शिक्षा विभाग में परिषद की बेबसाइड पर स्कूलों का डाटा डाउनलोड कर दिया है। बेबसाइड पर स्कूलों का डाटा डाउनलोड कर दिया है। अगले सप्ताह बोर्ड से परीक्षा केंद्रों के बनाये जाने की फाइनल सूची जारी होने की सम्भावना है।
यू.पी.बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में होगी सम्पन्न
फर्रुखाबाद। यू.पी. बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरु होगी। जो 9 मार्च तक चलेगी। परीक्षा मात्र 12 कार्य दिवसों में सम्पन्न होगी। परीक्षा कार्यक्रम में इस तरह का समय अन्तराल रखा गया है कि प्रमुख विषयों में छात्र-छत्राओं को तैयारी करने में तीन-चार दिन का समय मिल सके। सुबह की पाली में परीक्षार्थियों के समय से पहुंचने को ध्यान में रखते हुए आधा घंटे समय बढ़ाकर साढ़े आठ से परीक्षा कराई जायेगी। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला का मानना है कि एक प्रमुख विषय की परीक्षा के बाद दूसरी परीक्षा में तीन-चार दिन का अन्तराल मिलने से परीक्षार्थी पेपर की अच्छी तैयारी कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *