फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रंगदारी मांगने के मामले में स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर न्याय दिलाने की गुहार लगायी। जिलाधिकारी आवास खान कॉलोनी सिविल लाइन फतेहगढ़ निवासी मोहम्मद निजामुद्दीन, खैरून्निशा, मरजीना बानो, निशा खान, खालदा बेगम, अमजद खां, शबाना कमल, महजवी बेगम, रुमाना खान, रामशांति गुप्ता, मोहम्मद हारुन, शहनाज बानो, बेवी सबीना आदि ने जिलाधिकारी लिखित शिकायत कर बताया कि हम लोगों ने 12 वर्ष पूर्व पूर्व सैनिक की विधवा पत्नी कामिलनिशा जो सिविल लाइन जमीन से प्लाट खरीदे थे। उनके बीमार होने के चलते उनके पुत्र खालिद खां ने अपनी मां से अधिकार पत्र लेकर भूमि के बैनामा किए। नियमानुसार नक्शा व नगर पालिका में दाखिल खारिज आदि सभी दस्तावेज पूर्ण कर हम लोगों ने मकान बना लिए और रह रहे हैं। 20 मार्च को सिविल लाइन मड़ैया निवासी सुधीर दिवाकर, सुशील उर्फ गुड्डू ने धमकी दी कि 50-50 हजार रुपये दो नहीं तो शिकायत कर अवैध कॉलोनी घोषित कर गिरवा देंगे। मोहल्ले वालों ने डीएम से न्याय दिलाये जाने की गुहार लगाई है।