फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नेकपुर गुम्टी के स्थानीय लोगों ने रेल मण्डल प्रबंधक इज्जत नगर बरेली को ज्ञापन भेजकर रेलवे गुम्टी १५०सी/ २ई के रेलवे अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से बंद करने के विरोध में ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में मांग की गई कि नेकपुर चौरासी गुम्टी घनी आबादी वाला मोहल्ला है। १० हजार से ज्यादा लोग निवास करते है। फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर गुम्टी है। साथ ही रेलवे लाइन भी है। घनी आबादी होने के कारण जब से लाइन निकाली गई थी। तब से अब तक १०० साल से अधिक का समय हो चुका है। स्थानीय अधिकारियों व उच्चाधिकारियों द्वारा बिना सर्वेक्षण जनता की बिना सहमति के एक वर्ष पूर्व साइड गुम्टी १५०सी बंद करने का निर्णय ले लिया है। जिसकी कार्यवाही शुरु हो गई है। साथ ही इसी रोड से लोग मण्डी समिति जाते है और आरटीओ कार्यालय जो बरेली-इटावा मार्ग पर है। साथ ही पब्लिक स्कूल है। भीड़-भाड़ होने के कारण अगर गुम्टी बंद की गई तो जनता को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में दोनों गुम्टी सुचारु रुप से चालू रखी जाये। अगर गुम्टी बंद की गई तो इसका विरोध बढ़ा हो सकता है। इस संबंध में स्थानीय सांसद मुकेश राजपूत को भी पत्र दिया जा चुका है। इस दौरान मनोज राठौर, नितिन कुमार, गजराज, अनूप कटियार, शिवाजी कटियार, दिलीप कुमार, विनोद कटियार, राधा, ज्योतिसना सिंह, अर्पित, विपिन, गोलू मौजूद रहे।