फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शहीद वीरांगना अवन्तिबाई लोधी के शहीद दिवस पर लोधी जागृति मंच ने शौर्य दिवस के रुप में शहादत दिवस मनाया। सांसद मुकेश राजपूत ने वीरांगना अवन्तीबाई लोधी के चित्र पर पूजन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा समाज कि बच्चियों को महारानी अवन्तीबाई लोधी से शिक्षा लेकर समाज को नई दिशा दे और समाज शिक्षित और संघटित करें। लोधी जागृति मंच के जिलाध्यक्ष लोधी मनोज राजपूत ने शहीद वीरांगना के जीवन पूरे जीवन काल को विस्तार पूर्वक बताया। समाज से आग्रह किया कि आपने महापुरुषों से शिक्षा लेनी चाहिए और समाज को संघटित कर विकास की ओर अग्रसित करें। संदेश राजपूत ने वीरांगना अबंतीबाई के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधान नरोत्तम राजपूत, धीरेन्द्र वर्मा, संदेश राजपूत, तोताराम राजपूत, आरसी राजपूत, ऊधन राजपूत, विश्वनाथ राजपूत, जनार्दन दत्त राजपूत, मंगली राजपूत, लोधी दिपेन्द्र राजपूत, शिवदेव राजपूत, राजेंद्र राजपूत, डॉ0 राघवेंद्र राजपूत, विशाल राजपूत, दामोदर राजपूत, लाल सिंह राजपूत, मान सिंह राजपूत, आकाश राजपूत, रघुवीर राजपूत, अजय राजपूत, उपनेश राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।