पत्रकारों के सवालों का जबाव देने से कतराते रहे
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा संयोजक शिवमहेश दुबे ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र २०४७ का भारत विकसित पत्र है। इसमें हर वर्ग को सौहलियत देते हुए संकल्प पत्र की घोषणा की गई है। आवास विकास स्थित भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर शिवमहेश दुबे ने घोषणा पत्र पढक़र सुनाया और केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किया। पत्रकारों के पूछे गये सवालों का जबाव देने से कतराते रहे। बाद में यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि केवल घोषणा पत्र के लिए प्रेस वार्ता बुलायी है। पत्रकार वार्ता के दौरान संवाददाताओं को ऐसा महसूस हो रहा था कि लिखा लिखाया बयान मेरा सुनो और अखबार में छाप दो। इसके अलावा हम कुछ नहीं बोलेंगे और न ही सुनेगें। जिला स्तर पर विकास के बारे में चुप्पी साध ली। केंद्र व प्रदेश में सरकार भाजपा की है। सांसद के अलावा लोकसभा क्षेत्र में पांच विधायक भाजपा के है। एमएलसी भी भाजपा का है। अब चेयरमैन भी वॉशिंग मशीन में धुलने के बाद भाजपा के हो गये है। उसके बावजूद भी सवाल किससे पूछे जाये। इस तरह से अखबार वालों के प्रश्नों का उत्तर न देने से यह साफ महसूस हो रहा था कि हम जो कह रहे है उसी को मानो। वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, पीयूष, संजीव गुप्ता, दिलीप भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे।