रखा चर्च के बच्चों ने प्रस्तुत किया क्रिसमस ड्रामा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सीएनआई रखा चर्च में यूथ व संडे स्कूल के बच्चों द्वारा क्रिसमस नेटिविटी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पादरी मनोज कुमार ने प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। व्यवस्था जयवंत सनी व कमेटी के सदस्यों ने देखी। बच्चों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस का संदेश देते हुए नाटक प्रस्तुत किया। नाटक में दर्शाया कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म दुनिया में शांति का संदेश देने के लिए हुआ है। इस संसार में हमें शांति देने के लिए तथा मनुष्यों के अंधकार मय जीवन को प्रकाशित करने के लिए प्रभु यीशु मसीह ने मानव जाति को संदेश दिया और कहा कि मिलजुल कर हम भाईचारा व प्रेम के साथ मानव जाति को एक दूसरे की सेवकाई के साथ मदद करें। संसार का हर व्यक्ति भारत वर्ष की उन्नति के अग्रसर रहेे, आदि संदेश प्रस्तुत किये गये। बच्चों ने लघु नाटिका के माध्यम से क्रिसमस झांकी प्रस्तुत की और कैरल सिंगिंग के माध्यम से गीत गाकर प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आराधना की। इस मौके पर पादरी मनोज कुमार ने आभार व्यक्त किया और यूथ कमेटी व बच्चों को धन्यवाद दिया। इस दौरान सविता आइजक, सुनीता हिल्स, कामिनी सिंह, चैरी मैसी, सोनिया लाल के अलावा रखा चर्च कमेटी के पदाधिकारी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।