Headlines

भगवान विमलनाथ जैन मंदिर निकाली गयी भव्य रथयात्रा

कंपिल, समृद्धि न्यूज। जैन धर्म के 13वें तीर्थकर भगवान विमलनाथ के चार कल्याणकों की साक्षी रही पावन स्थली कंपिल के भगवान विमलनाथ जैन मंदिर की भव्य वार्षिक रथ यात्रा का आयोजन श्री 1008 विमलनाथ दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के तत्वाधान में रविवार को आयोजित किया गया। वार्षिक रथ यात्रा समारोह में प्रात:काल से ही धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम शुरु हों गए।
श्री कंपिल जी वार्षिक रथयात्रा समिति के प्रचार मंत्री पं0 कमल कुमार जैन ने कार्यक्रम की जानकारी दी। रथ यात्रा समारोह कार्यक्रमों में रविवार प्रातु: 07:00 बजे श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, पूजा, श्री विमलनाथ जी का संगीतमय विधान, ध्वजारोहण, चित्रअनावरण, दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथयों का सम्मान आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इसके बाद सभा की बैठक कर भगवान श्री विमलनाथ जी की भव्य रथयात्रा रविवार को मंदिर से निकाली गयी। रथयात्रा में भगवान की प्रतिमा के साथ बैठने व सारथी इंद्र, कुवेर आदि के लिए भक्तगणों ने दान की बोलियां लगायीं। ऊंची बोली पर भक्तों को रथ पर स्थान मिले। मंदिर से प्रारंभ हुए रथ यात्रा में जैन ध्वजों से सजी हुई गाडिय़ों के पीछे जैनेश्वर भक्त नाचते गाते चल रहे थे। रथ पर भगवान विमलनाथ की आकर्षक प्रतिमा विराजमान थी। तत्पश्चात सायंकालीन कार्यक्रम में भक्ति संगीत एवं आरती का कार्यक्रम हुआ। सैकड़ों जैन धर्मालंबियों ने भगवान विमलनाथ के दर्शन कर रथ यात्रा में शामिल होकर पुण्यलाभ प्राप्त किया। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। शोभायात्रा के दौरान दिगम्बर जैन कमेटी के अध्यक्ष पुष्पराज जैन, सुशील जैन, पवन कुमार जैन, सर्वेश कुमार जैन, सुधीर जैन, अनुज जैन, संजय जैन, अनुराग जैन, आशीष जैन, कुलदीप सैनी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *