फेसबुक पर हुआ ‘प्यार’, हांगकांग से फ्लाइट पकड़ आ गई गांव

यूपी में एक और सीमा हैदर जैसा मामला सामने आया है। लेकिन इस बार महिला पाकिस्तान की जगह हांगकांग से आई है। मैनपुरी के ग्राम मानपुर हरी में बीते 5 दिनों से फेसबुक पर दोस्त बनी विदेशी महिला के गांव में अपने दोस्त के यहां आने पर ग्रामीणों के बीच खासा कौतूहल है। ग्रामीण जहां मामले में प्रेम प्रसंग की चर्चा कर रहे हैं वहीं महिला व युवक ने अपने आप को दोस्त बताया है। मामले के अनुसार मानपुरहरी निवासी कृष्ण कुमार उर्फ किशन की तीन वर्ष पूर्व फेसबुक पर माया तमांग नाम की महिला से दोस्ती हुई। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी। बीती 4 दिसंबर को माया तमांग हांगकांग से फ्लाइट लेकर नई दिल्ली पहुंची जहां से वह बेवर के ग्राम मानपुर हरी अपने मित्र के घर पहुंची। दोनों पैरों से दिव्यांग कृष्णवीर अब दिन रात अपनी दोस्त की खातिरदारी में जुटा है।वहीं माया तमांग ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह नेपाली मूल की है। हांगकांग में पिछले 5 वर्षों से चाइल्ड केयर का काम करती है।

दोस्त के घर पहुंची माया
अब माया 4 दिसंबर को हांगकांग से फ्लाइट लेकर नई दिल्ली पहुंच गई. इसके बाद वह बेवर के मानपुरहरी गांव अपने दोस्त से मिलने उसके घर पहुंची है. कृष्णवीर दोनों पैरों से दिव्यांग है, लेकिन अपनी दोस्त की खातिरदारी में दिन रात जुटा हुआ है और माया भी अपने दोस्त से मिलकर काफी खुश नजर आ रही है.

कौन है माया तमांग?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माया तमांग नेपाली मूल की है. पिछले 5 सालों से हांगकांग में चाइल्ड केयर का काम करती है. फेसबुक पर किशन से दोस्ती हुई थी. शादी को लेकर अभी कोई प्लान नहीं है. महिला का कहना है कि वह अपने परिजनों को बताकर अपने दोस्त से मिलने आई है. 13 दिसंबर को वापसी की टिकट है. बहरहाल, अब इस विदेशी महिला की चर्चा धीरे-धीरे गांव समेत आसपास के गांवों में भी हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *