फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र के मार्गदर्शन में प्रभारी खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास खण्ड बढ़पुर में मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत गठित ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई।
बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि इस योजना में सरकार द्वारा धनराशि को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया है। उन्होंने बाल श्रम, बाल विवाह, ट्रैफिकिंग आदि के संबंध में जानकारी देकर ग्राम वासियों को जागरूक करने हेतु कहा और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पॉन्सरशिप योजना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की और समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उनके ग्राम स्तर पर गठित ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की नियमित बैठक कराकर गांव समुदाय में कठिन परिस्थितियों में रह रहे बच्चों को चिन्हित करने हेतु कहा गया तथा वैध तरीके से बच्चा गोद लेने की जानकारी दी गई। प्रभारी खंड विकास अधिकारी अंकुज ने कहा कि सभी बच्चों का टीकाकरण नियमित रूप से कराएं तथा संस्थागत प्रसव कराएं, प्रत्येक बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र अस्पताल में नि:शुल्क बनाया जाता है। सरकारी अस्पताल में ही प्रसव कराएं। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी निरीक्षक हरि नंदन ओझा ने मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम के संबंध में जानकारी प्रदान दी। बैठक में प्रभारी बाल विकास विकास परियोजना अधिकारी सोना भदौरिया, इंस्पेक्टर संजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अखलेश कुमार एवं शाहिद मौजद रही।