समृद्धि न्यूज़ उन्नाव। जिले में रविवार को कुलदीप सागर ‘कवि’ द्वारा आयोजित धर्म ध्वजा स्थापना यज्ञाहुति व उद्घघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई भारतीय जनता पार्टी जिला शोध प्रमुख (अवध क्षेत्र) मधु पाठक ने धर्म ध्वजा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर मौजूद धर्माचार्यो और उपस्थित लोगों द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती पाठक का भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया गया।इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पाठक ने कहा कि आज मोह और माया में लोग ईश्वर को भूलते जा रहे हैं।इसका कारण है कि वे भव बंधन में बंध गए है और भौतिकतावाद ने उन्हें घेर लिया है लेकिन अब हमें इससे आगे बढ़ना होगा।उन्होंने कहा कि मानवता से बढ़कर कोई धर्म नहीं है।व्यक्ति एक-दूसरे की सेवा करें और अहिंसावादी बनें,यही सच्चा धर्म है।कार्यक्रम में कहुआ के पूर्व प्रधान शिव बहादुर दुबे,कैलाश स्वरूप,आनंद स्वरूप,आनंदेश्वर महादेव,मदनबाबा,नैतपाल,संत सुग्रीव महाराज,मौजी लाल महाराज,सद्गुरु साहब,फेमल बाबा,राजा राम साहब,मेवा लाल, नागेन्द्र पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।