जनपद की मधुकीर्ति को उड़ीसा में मिला एकता नेशनल यूथ अवार्ड

कथक नृत्य में कौशल्या गिरी भी हुई सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद की मृदुकीर्ति को एकता नेशनल यूथ अवार्ड से उड़ीसा में सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए कौशल्या गिरी ने कथक नृत्य की प्रस्तुति देकर प्रदेश का कल्चर प्रस्तुत किया। नेकपुर चौरासी निवासी मृदुकीर्ति पुत्री श्याम कुमार चतुर्वेदी को एकता परिषद ट्रस्ट वानपुर उड़ीसा प्रोजेक्ट प्वांइट के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल ट्राइवल कल्चर यूथ के फेस्टिवल २०२४ का रविवार ९ जून की शाम को कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। एकता परिषद ट्रस्ट की २०वीं स्थापना दिवस के मौके पर वानपुर में एकता नेशनल यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल ट्राइबल कल्चरल यूथ फेस्टिवल के आयोजक मण्डल सहित प्रतिभागियों का भारत के राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति ने पत्र के माध्यम से शुभकामना संदेश दिया। मृदुकीर्ति को यह अवार्ड खेल व साहसिक गतिविधियों के लिए दिया गया। साथ ही जिले की फतेहगढ़ निवासी कौशल्या गिरी पुत्री जय बहादुर जो एक स्कूल में अध्यापिका है उन्होंने प्रदेश की ओर से कल्चर प्रस्तुत करते हुए कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय स्तर के मंच पर दोनों ने प्रदेश का मान बढ़ाया। उड़ीसा के निदेशक डा0 संग्राम केसरी सामन्त राय, एकता परिषद ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी सह अवार्ड कमेटी की चेयरमैन संध्या देवी जो प्रख्यात समाजसेवी है। गौतम बंदो उपाध्याय दिल्ली से, संतोष सामान्त राय सहित हस्थितियों की मौजूदगी में सम्मान दिया गया। भारत वर्ष से २५ कर्मठ एवं समर्थित यूथ को यह अवार्ड प्रदान किया गया। पड़ोसी देश से आये लगभग ४६५ युवाओं ने प्रतिभाग किया। एक ही मंच पर पूरा देश दिखायी पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *