पंडाबाग मंदिर में स्थापित साईं मूर्ति को लेकर महंत ईश्वरदास महाराज का बड़ा बयान

साँईं बाबा की मूर्ति न हटी, तो 22 फरवरी से अनशन पर बैठेंगे
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर
के ऐतिहासिक पांडेश्वरनाथ मंदिर में स्थापित साँईं प्रतिमा को लेकर दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वरदास महाराज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही मंदिर से साँईं बाबा की मूर्ति न हटायी गयी, तो 22 फरवरी से मंदिर परिसर में अनशन किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार आज से करीब दस वर्ष पूर्व नगर के ऐतिहासिक पांडेश्वरनाथ मंदिर में साईं बाबा की प्रतिमा कमेटी द्वारा स्थापित करायी गयी थी। जिससे साईं के भक्तों में काफी खुशी हुई थी और भक्त उनकी पूजा अर्चना करने लगे, लेकिन रविवार को दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज ने एक बड़ा बयान जारी किया है। उनका कहना है कि यदि मंदिर से शीघ्र ही साँईं की मूर्ति न हटायी गयी, तो वह 22 फरवरी से मंदिर परिसर में अनशन शुरु करेंगे।

महंत ईश्वर दास महाराज ने मीडिया को बताया कि साँईं का असली नाम चाँद मियां है। सनातन धर्म के मंदिर में साँईं प्रतिमा स्थापित कर सनातन धर्म का बार-बार अपमान किया जा रहा है। कोई भी सनातनी इसे स्वीकार नहीं करेगा। जिन लोगों की श्रद्धा है वह व्यक्तिगत मंदिर बनवाकर मूर्ति लगवाएं। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की कहीं भी किसी भी मंदिर में साँईं मूर्ति नहीं लगनी चाहिए। बार-बार कुठाराघाट सनातन धर्म पर ही होता है। यदि ऐसा ही है तो मस्जिद और चर्च में क्यों नहीं लगाई जाती साँईं की मूर्ति। जहां देखो वहां पर बार-बार सनातन धर्म के मंदिरों का अपमान होता है। उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी साँईं मूर्ति लगवायी है उनसे व प्रशासन से मांग है इस पर जल्द से जल्द अमल करें, अन्यथा सभी सनातन धर्मी और बहुत से संगठन इसके लिए तत्पर हैं और बहुत बड़ा आंदोलन होगा। ईश्वर दास महाराज ने बताया कि पांडेश्वर नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष से जल्द से जल्द साँईं मूर्ति हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा अगर मूर्ति नहीं हटाई गई तो 22 फरवरी को पांडेश्वर नाथ मंदिर में अनशन पर बैठेंगे और धरना प्रदर्शन कर आंदोलन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *