फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेनापति में गुरुवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने भारत माता के वीर सपूत महाराणा प्रताप की जयन्ती पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्र छात्र-छात्राओं ने महाराणा प्रताप के भाषण एवं उनके गीतों से उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। विभिन्न प्रकार की बोध कथाओं के माध्यम से उनकी देश के प्रति शौर्य व पराक्रम का वर्णन किया। प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने बताया कि हमें सदैव चुनौतियों का सामना करना चाहिए। जैसे महाराणा प्रताप ने जनता के लिए अपनी लड़ाई कभी नहीं छोड़ी और 1597 में अपनी मृत्यु तक मुगलों का विरोध जारी रखा। वह भारत में राजपूत गौरव और वीरता के प्रतीक बने हुए हैं। जिन्हें भारतीय इतिहास में एक महान व्यक्ति के रूप में याद किया जाता है और अपनी बहादुरी सुरता और देशभक्ति के लिए जाने जाते हैं। सभी छात्रों का आवाह्न करते हुए उन्होंने बताया कि संसार में हमें सभी चुनौतियों का सामना करना चाहिए, कभी हार नहीं माननी चाहिए और सच्चे पद पर चलकर अपने जीवन के उद्देश्य को पूरा करना चाहिए। इस अवसर पर प्रदीप अवस्थी, बृजेश कुमार, रामानंद पांडे, संजीव शाक्य, बृजपाल सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, शिवमोहन, शिवकुमार, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।