तीन दिन से गायब मक्का व्यापारी आम के बाग में पड़ा मिला

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम टिलिया निवासी भंवर पाल 3 दिन से घर से गायब था। जिसकी सूचना नामदर्ज कोतवाली पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। शुक्रवार सुबह भंवर पाल कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर एक आम के बाग में पड़ा हुआ मिला। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार कायमगंज क्षेत्र के गांव टिलिया मजरा मुड़ौल थाना कायमगंज निवासी शेरसिंह पुत्र हरिभान ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए कहा कि उसके भाई भंवर पाल का विवाद मक्का खरीदने की बात को लेकर दुकान पर दिनांक १ अगस्त को मेरे ही गांव के निवासी बालेश पुत्र जगदीश यादव के साथ हुआ था। दोनों पक्षों ने थाने पर सूचना दी थी। जिस पर चौकी पुलिस मौके पर भी गई थी। उसके बाद शाम को 4 बजे लगभग उसके ही गांव के बालेश पुत्र जगदीश यादव, कल्लू उर्फ सुमित पुत्र राकेश, रतन सिंह पुत्र बाबूराम यादव निवासीगण टिलियां मजरा मुड़ौल थाना कायमगंज ने मिलकर घर में घुसकर महिलाओं व हम लोगों से मारपीट की। मेरे चिल्लाने पर अड़ोस पड़ोस के लोग आ गये। तब गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। इसी कारण से भंवरपाल डर की वजह से घर से भाग गये। जिस पर पुलिस को तहरीर दी गयी थी। वहीं कोतवाली प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि उसके गांव के ही वालेश पुत्र जगदीस यादव, कल्लू उर्फ सुमित पुत्र राकेश, रतन सिंह पुत्र बाबूराम यादव के खिलाफ 323, 504, 506, 452 की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को वह वह कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित आम के बाग में पड़ा हुआ था उधर से गुजर रहे राहगीरों की नजर जब उस पर पड़ी, तो राहगीरों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर भंवरपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज जारी है। फिलहाल कोतवाली पुलिस भंवर पाल से पूछताछ कर रही है। वहीं कोतवाली पुलिस का कहना है कि शीघ्र घटना का खुलासा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *