समृद्धि न्यूज़: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए आतंकी हमले में 16 सैनिकों की मौत हो गई है जबकि 8 सैनिक घायल हुए हैं. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. यह हमला दक्षिण वजीरिस्तान के माकिन के लिटा सर इलाके में पाकिस्तान की सुरक्षा चौकी पर हुआ है। किसी भी संगठन ने फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. खैबर पख्तूनख्वा एक ऐसा इलाका है, जहां आए दिन हमले होते रहते हैं. यहां हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. पाकिस्तान इन हमलों के लिए तहरीक ए तालिबान (TTP) को दोषी ठहराता रहा है।
पाकिस्तान में आए दिन बम धमाके
पाकिस्तान में धमाके और हमले की खबर आम हैं. कुछ दिन पहले भी पाकिस्तान में बम ब्लास्ट हुआ था. पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर जोरदार धमाका हुआ था, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. पाकिस्तान के अशांत नॉर्थ वजीरिस्तान में हुए बम धमाके में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हो गए थे. इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा में एक स्कूल के पास बम धमाका हुआ था. इस धमाके में दो बच्चों की मौत हो गई थी.