Headlines

प्रदेश में मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ने फहराया परचम, पहुंचा पहले पायदान पर

प्रदेश में 103 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों को पीछे छोड़ा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा विगत दो सप्ताह से चलाये जा रहे च्प्रदेश का प्रकृति परीक्षण अभियानज् संकल्प स्वास्थ्य का आधार आयुर्वेद का, जो कि सम्पूर्ण देश एवं प्रदेश में भारत सरकार आयुष मंत्रालय की देखरेख में घर-घर आयुर्वेद एवं जन-जन आयुर्वेद को पहुँचाने के लिए उत्तर प्रदेश में मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल बेबर रोड फतेहगढ़ फर्रुखाबाद ने जन-जन तक पहुंचकर उनके स्वस्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं किस ऋतु (मौसम) और किस दिनचर्या का पालन कर स्वस्थ रहा जा सकता है एवं उनकी प्रकृति क्या है एवं उनको किस प्रकार का आहार-विहार का पालन करना चाहिए। इन सभी बातों को बताने एवं प्रत्येक नागरिक का प्रकृति परीक्षण का संकल्प लिया जिसके तहत उत्तर प्रदेश के 103 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेजों में मेजर एस0डी0सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल फर्रुखाबाद ने 23741 नागरिकों तक पहुंचकर उनका प्रकृति परीक्षण कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर उत्तर प्रदेश में अभी तक के भारत सरकार, आयुष मंत्रालय के द्वारा भेजे गये आंकड़ों के अनुसार मेजर एस0डी0सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ने उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश एंव जनपद का नाम गौरवान्वित करने का काम किया है और हमारा प्रयास जन-जन तक प्रकृति परीक्षण अभियान का संकल्प जारी है। इस अभियान की सफलता के लिए कॉलेज के चेयरमैन डा0 जितेन्द्र सिंह यादव एवं कॉलेज की डायरेक्टर डा0 अनीता रंजन एवं प्राचार्या डा0 अंजना दीक्षित ने समस्त वालंन्टियर (छात्र-छात्राओं) एवं शिक्षकगणों एवं कॉलेज व हॉस्पिटल स्टाफ को इस अभियान में सफलता के लिए बधाई देते हुए भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *