Headlines

मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में तल्ख नजर आए मंडलायुक्त के तेवर

नाबालिक ई रिक्शा चालकों और अनुपस्थित एनएचएआई अधिकारियों पर जताई नाराजगी,अनफिट बसों पर सीलिंग की कार्रवाई के दिए निर्देश

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। बैठक शुरु होते ही मण्डलायुक्त श्री दयाल ने कहा कि जिले स्तर पर आयोजित होने वाली सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में उठाये गये बिन्दुओं में क्या कार्यवाही हुई,इसकी अनुपालन आख्या से अवगत भी कराया जाय।उन्होंने कहा कि स्कूल बसों की फिटनेस की जांच हेतु अभियान चलाया जाए और जो बस अनफिट है उसके विरूद्ध सीलिंग की कार्यवाही की जाए।श्री दयाल कहा कि शहरों में चलने वाले ई-रिक्शों को कोई भी नाबालिग न चलाता मिले,इसके लिए भी सभी सम्बंधित विभाग आपस में समन्वय से कार्य करें।उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रैम्प,फुटपाथ, ट्रैफिक सिग्नल और अन्य सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को बल दिया तथा आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये।इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है और सभी को मिलकर इसे सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना होगा।उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देते हुए तत्काल कार्यवाही की जाए।बैठक में उपस्थित उद्यमी भाईयों से कहा कि शासन द्वारा निर्देश दिए गए है कि इण्डस्ट्री में काम करने वाले सभी कार्मिक हेलमेट लगाकर आयें और साथ ही सभी सरकारी व अन्य संस्थानों के कर्मी भी हेलमेट लगाकर आयें उक्त निर्देश का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाय।सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों के प्रति नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए मण्डलायुक्त श्री दयाल ने ऐसे सभी अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये और कहा कि बैठक में जिन विभागीय अधिकारियों को बुलाया जाए वे स्वयं बैठक में पूर्व तैयारी के साथ उपस्थित हों।उन्होंने स्टेक होल्डर विभाग के मंडल तथा जिले के अधिकारियों को बैठक में मौजूद रहने के भी निर्देश दिए।बैठक में उपस्थित पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र प्रवीण कुमार ने कहा कि शासन द्वारा निर्देश दिये गये है कि बिना हेलमेट के किसी भी पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल न डाला जाय,इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और इन हेलमेटो में आगे के शीशों में कोई ब्लैक फिल्म न लगी हो,यह भी सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग व पुलिस द्वारा सड़कों पर जो भी ब्लैक स्पाॅट या अवैध कट चिन्हित किये जाय,उसको तत्काल एन.एच.ए.आई. व पी.डब्लू.डी. के सम्बंधित अभियन्ता दुरूस्त कराये तथा की गयी कार्यवाही से समिति को अवगत भी करायें।बैठक में आर.टी.ओ. प्रवर्तन,आरटीओ प्रशासन ॠतु सिंह,समिति के अन्य सदस्य तथा अपर आयुक्त के अलावा शिक्षा विभाग,नगर निगम व रोटरी क्लब के सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *