फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ के वार्ड नम्बर 26 के मोहल्ला सैनिक कालोनी निवासी भाजपा नेता व सभासद पति रामवीर चौहान ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते कई मीटर खुले पड़ेे है। कई दिन पूर्व रामवीर चौहान का मीटर ठेकेदार द्वारा बदलने के लिए आया था। बाद में खुला छोड़ गया। अभी तक न ही मीटर बदला गया और न ही उसे बदला गया। उनके पड़ोसी ऋषि अग्निहोत्री के दो मीटर लगे है। एक मीटर को ठेकेदार उखाड़ ले गये है। दूसरा मीटर खुला पड़ा है। उसको भी बंद नहीं किया गया। इस संबंध में अधिशासी अभियंता के पास कई बार रामवीर चौहान जा चुके है। समस्या का समाधान नहीं हुआ है। अगर कोई भी मीटर संबंधित समस्या उत्पन्न हुई तो उसके जिम्मेदार मीटर ठेकेदार होंगे।
ठेकेदार की लापरवाही के चलते कई विद्युत मीटर खुले लटक रहे
