फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी को लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान मोर्चे को लेकर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लिया है। डल्लेवाल मंगलवार को केंद्र के साथ चंडीगढ़ में हुई बैठक में शामिल हुए थे। चंडीगढ़ से खनौरी बॉर्डर लौटते समय पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। वहीं किसान मजदूर मोर्चे के नेता सरवन सिंह पंधेर को भी पुलिस ने डिटेन किया है। शंभू और खनौरी बॉर्डर के पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। पुलिस दोनों बॉर्डरों पर किसानों के टेंट खाली करवा रही है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्रियों के साथ बातचीत करके वापस आंदोलन स्थल लौट रहे किसान नेताओं को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सरवन सिंह पंढेर, सुखविंदर कौर, अभिमन्यु कोहाड़, जगजीत सिंह डल्लेवाल, मनजीत राय, काका सिंह कोटड़ा समेत किसान आंदोलन 2.0 को लीड कर रहे कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है. पंजाब पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंढेर समेत कई लोगों को जीरकपुर में हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए लोगों में महिला किसान नेता सुखविंदर कौर भी शामिल हैं.
शंभू और खन्नौरी बॉर्डर खुलवाने की संभावना
किसान आंदोलन 2.0 को लीड कर रहे बड़े किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद किसानों को इस बात की आशंका है कि पंजाब पुलिस शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर जारी आंदोलन को हटाकर करीब एक साल से बंद पड़े बॉर्डरों को जबरन खुलवा सकती है.
#WATCH | Punjab | Farmer leader Sarwan Singh Pandher detained by Punjab Police in Zirakpur. More details awaited. pic.twitter.com/BB2gaO4pOE
— ANI (@ANI) March 19, 2025
हिरासत में लिए जाने के बीच किसान नेताओं ने किसानों से बड़ी संख्या में दोनों बॉर्डरों पर पहुंचने की अपील जारी की है.
इससे पहले चंडीगढ़ में किसानों और एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच आज बुधवार को बैठक बुलाई गई. यह बैठक करीब 4 घंटे तक चली. बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बैठक बेहद ही सौहार्दपूर्ण तरीके से हुई है. 4 मई को अगले दौर की बैठक होगी.
राकेश टिकैत का बयान
किसान नेता राकेश टिकैत ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, पंजाब के बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में सरकार एक तरफ किसान संगठनों से वार्ता कर रही है दूसरी तरफ उन्हें गिरफ्तार करने का काम कर रही है. पंजाब सरकार की कार्रवाई की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. सभी किसान संगठन हर संघर्ष के लिए तैयार हैं.
ये किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा, केंद्र सरकार पंजाब सरकार के साथ मिलकर किसानों को आईसोलेट करना चाहती है. ताकि वो अपना आंदोलन खत्म कर दें. ये किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है कि एक और केंद्र सरकार उनसे बातचीत करती है और अगली बातचीत के लिए 4 मई का न्योता देती है. मगर जैसे ही किसान मीटिंग से बाहर निकलते हैं, पंजाब पुलिस उनको हिरासत में ले लेती है. जबरन किसानों के आंदोलन को खत्म किया जा रहा है.