अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता को खून की उल्टी होते ही हालत बिगड़ गयी। जिसे ससुरालीजन उपचार के लिए अस्पताल ले गये। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई, तो कोहराम मच गया। वहीं मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के भरेहपुर निवासी रविंद्र ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री शिवानी २२ वर्ष की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व अमृतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रतनपुर पमारान निवासी आशीष के साथ की थी। कल अचानक उसे खून की उल्टी होने से जिला अस्पताल में शिवानी ने दम तोड़ दिया। ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा मुझे घटना की सूचना दी गयी। जैसे ही पता चला मैं अपने परिजनों के साथ वहां पहुंच गया। इस दौरान पूछने पर मृतका के पति ने बताया कि मुझे नहीं पता कि शिवानी की मौत कैसे हुई है। इस दौरान मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए थाना अमृतपुर पुलिस से कार्यवाही की मांग की। हलका इंचार्ज कमलेश राजपूत ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक तहरीर नहीं दी गयी। मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।