जोधपुर के फलोदी जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आई है. एक परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है. माता पिता ने अपनी दो बेटियों सहित तीन बच्चों का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना की खबर पूरे इलाके में फैल गई फिर माता पिता ने खुद के हाथों की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां-बाप ने अपने ही तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक तरीके से हत्या की है। तीनों मासूमों की हत्या करने के बाद दंपति ने खुद भी जान देने का प्रयास किया। ये पूरा मामला सोमवार की रात का बताया जा रहा है। अगली सुबह जब पड़ोसियों ने खून देखा तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद तीनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पति-पत्नी की हालत गंभीर है, जिनका इलाज कराया चल रहा है। जानकारी के अनुसार घरेलू कलह को बताया जा रहा घटनाक्रम की वजह SP पूजा अवाना सहित पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे.
माता पिता ने ही कलेजे के टुकड़ों को मौत के घाट उतार दिया. दो बेटियों ओर एक बेटे को मौत के घाट उतारने के बाद पिता शिवलाल मेघवाल व मां जतना द्वारा भी अपने हाथ की नसें काटकर जान देने की कोशिश की. सुबह जब पड़ोसियों ने शिवलाल के घर में तीन बच्चों को इस हाल में देखा तो उनकी तो पैरो तले से जमीन ही खिसक गई.
वहीं माता पिता भी तड़प रहे हैं. गांव के लोगों ने तुरंत अन्य लोगों को मौके पर बुलाकर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी. एंबुलेंस को भी फोन किया जिसके बाद एंबुलेन्स चालक श्याम विश्नोई व डिएमटी जितेन्द्र कोली ने गंभीर हालत में पति पत्नी को फलोदी जिला अस्पताल लाया गया.
जहां दोनों पति पत्नी का इलाज चल रहा है. बता दें कि इस तरह की जानकारी मिलने पर कोलू क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं सूचना मिलने पर फलोदी एसपी पूजा अवाना, फलोदी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण, फलौदी थाना अधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा, फलोदी एडीएम अजय, देचू उपखंड अधिकारी फलोदी जिला अस्पताल पहुंचे. फिलहाल पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है जांच के बाद ही पता चल पाएगा की माता पिता ने आखिर ऐसा कदम क्यो उठाया.
निर्मम तरीके से की हत्या
पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के मुताबिक, पति-पत्नी ने अपने बेटे हरीश (9) और बेटियों किरण (5) और नत्थू (3) को जहर दिया। इसके बाद दोनों ने उनका गला घोंटा। इसके बाद पति-पत्नी ने अपने बच्चों की बांह की नसें भी ब्लेड से काट दीं और चाकू फिर से उनका गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। इतना करने के बाद पति-पत्नी ने खुद की कलाई भी काट ली और आत्महत्या की कोशिश की। अगले दिन शिवलाल के भाई की पत्नी ने घर के बाहर खून देखा। इसके बाद उसने अपने घर वालों को घटना के बारे में बताया और फिर पुलिस को सूचना दी गई। एसपी ने बताया, ‘‘मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को अचेत अवस्था में पाया। घर में खून फैला हुआ था।’’ वहीं पुलिस की टीम ने घर से जहर की खाली बोतल, ब्लेड और एक चाकू बरामद किया है।