कमालगंज, समृद्धि न्यूज। विशाल रामसरण शिक्षण संस्थान दारा ब्लाक कमालगंज के ग्राम टाडाबैरामपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता रानी की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। जिसमें मां दुर्गा जी, भगवान शंकर की शोभा यात्रा व आदि स्वरुप शामिल थे। शोभायात्रा मन्दिर से प्रारम्भ होकर पूरे गांव में भ्रमण करती हुई दुर्गा नन्द आश्रम से होती हुई पुन: मन्दिर पर पहुंचकर विराम पाया। जहां हवन पूजन कर भण्डारे का आयोजन किया गया। यज्ञआचार्य बालिस्टर सिंह ने वेद मंत्रो के साथ पूर्ण आहुति देकर सम्पन्न कराया। भण्डारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने शामिल होकर प्रसाद पाया।
कार्यक्रम के आयोजक पवन कुमार श्रीवास्तव ने आये हुए अथितियों का माला एवं शॉल ओड़ाकर स्वागत किया। मुख्य रुप से भाजपा के जिला मंत्री गुरूचरन आजाद, वरिष्ठ नेता राजीव चतुर्वेदी, प्रधान दिलीप कुमार यादव, प्रधानाचार्य सूरज, ब्रजेश यादव, प्रेम चन्द यादव, मनोज कुमार शखंवार, टाडाबैरामपुर के प्रधान रामसेवक राजपूत आदि का भी पवन श्रीवास्तव ने स्वागत किया। इस अवसर पर देवेन्द्र, बन्टू बाथम, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सोनू, मयंक, चन्द्र प्रकाश, आशीष श्रीवास्तव आदि ने सहयोग किया।