बीजेपी कॉलेज में मैथ क्विज कंप्टीशन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन  

समधन, समृद्धि न्यूज़। भारतीय गणितज्ञ रामानुजन की जयंती राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर मैथ क्विज कंपटीशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  क्षेत्र के तेराजाकेट स्थित बाबू जागेश्वर प्रसाद मेमोरियल इण्टर कॉलेज में महान भारतीय गणितज्ञ रामानुजन की जयंती राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर मैथ क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य अमित कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया।क्विज कंपटीशन प्रतियोगिता मैथ क्विज प्रतियोगिता में जूनियर तथा सीनियर वर्ग के पाइथागोरस, हरिश्चंद्र, शकुंतला देवी, राधा कृष्ण राव, सत्येंद्र नाथ बोस, ब्रह्म गुप्त, भास्कर, वराह मिहिर, श्रीनिवास रामानुजन व आर्यभट्ट विभिन्न टीमों ने प्रतिभाग़ किया। जिसमें जूनियर वर्ग में विजेता शकुंतला देवी टीम रही (दिव्यांशी, अंजली, गरिमा  सिंह चौहान, मुस्कान) एवं उप विजेता ब्रह्मगुप्त टीम रही। (आयुष, उत्कर्ष, आर्यन, कृष्णा)  तथा सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान विजेता आर्यभट्ट टीम रही ( शुभी, अनामिका , प्राँशी, सृष्टि, अरीवा ) एवं उपविजेता भास्कर टीम रही  (शुभम संगकारा, गोपी किशन, शशांक, जतिन वर्मा ,आदर्श दुबे) रहे। इस दौरान ओमेंद्र सिंह , फूल मोहम्मद, विकास कुमार, सुनील कुमार, अनिल कुमार, अमन कुमार, चंद्रप्रकाश गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, सरनाम सिंह, उरूज़ आलम, स्वाति अवस्थी, सचिन कुमार सहित आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *